Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति सेना में बनी अफसर

उत्तराखंड के लिए गौरवपूर्ण पल दीपक नैनवाल(Deeapak Nainwal) की पत्नी ज्योति नैनवाल(Jyoti Nainwal) बनी सैन्य अधिकारी चेन्नई में ट्रेनिंग लेकर सेना में हुए शामिल।

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के वीर सपूत शहीद दीपक नैनवाल(Deepak Nainwal)की वीरांगना पत्नी ज्योति नैनवाल भारतीय सेना में शामिल हो गई है। अपने वीर शहीद पति दीपक की राह पर चलने वाली ज्योति(Jyoti Nainwal) आज चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग मे आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के बाद सेना में शामिल हो गई है। इससे पहले भी देवभूमि उत्तराखण्ड की कई वीरांगनाओं ने पहले ही ऐसे कई प्रेरणादायक कदम उठाये हैं। इससे पहले भी शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता, शहीद शिशिर मल्ल की पत्नी संगीता और शहीद अमित शर्मा की पत्नी प्रिया भी पति की शहादत के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बनी थीं। हम इस अदम्य साहस और वीरता की सराहना करते है।

बता दे कि देहरादून जिले के हर्रावाला निवासी नायक दीपक नैनवाल 10 अप्रैल 2018 दक्षिणी कश्मीर के कुलग्राम में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गोलियां लगने से जख्मी हो गए थे। दीपक का इलाज पहले दिल्ली के सेना अस्पताल में किया गया बाद में उन्हें पुणे भेजा दिया गया था। दीपक ने पुणे में ही इलाज के दौरान 22 मई 2018 को आखिरी सांस ली। 22 मई 2018 को शहीद दीपक नैनवाल का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया था। वहीं, ज्योति ने अपने पति की शहादत को एक प्रेरणा के रूप में लिया और सेना में जाने का निर्णय लिया । साथ ही उनके पति की इच्छा थी कि वो सेना में अधिकारी बनें। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की और पति के शहीद होने के बाद ज्योती ने सीमा सुरक्षा बल का फॉर्म भरा, इसके बाद उन्होंने परीक्षा दी और उनका सेलेक्शन हो गया। जिसके बाद वो ट्रेनिंग के लिए चेन्नई गई और आज उन्होंने सेना की वर्दी पहन अपने शहीद पति की इच्छा को पूरा किया है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!