Uttarakhand: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समाई मैक्स (Max accident), एक ही गांव के थे दुर्घटनाग्रस्त मैक्स में सवार सभी लोग..
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब राज्य (Uttarakhand) के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की दुखद खबर सुनने को ना मिल रही हों। लगातार सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आज राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से सामने आ रही है जहां एक मैक्स वाहन के अनियंत्रित होकर दुर्घनाग्रस्त (Max Accident) हो जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों की हालत नाज़ुक बताई गई है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी लोग एक ही गांव के थे। उधर दूसरी ओर हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे गांव में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बर्थडे मनाकर वापसी में दो दोस्तों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त, खाई में गिरने से हुई मौत
थापली गांव के रहने वाले थे दुर्घटनाग्रस्त मैक्स में सवार सभी लोग, हादसे की खबर से गांव में पसरा मातम:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार तहसील के पाटीसैंण से एक मैक्स सवारियों को लेकर थापली गांव की ओर जा रही थी कि एकाएक मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। बताया गया है कि हादसे के वक्त दुर्घटनाग्रस्त मैक्स में पांच लोग सवार थे और ये सभी लोग थापली गांव के रहने वाले थे। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जिनकी पहचान संजय गुसाईं और सुदामा प्रसाद के रूप में हुई है। जबकि वाहन में सवार विजेंद्र सिंह बिष्ट, रोशन सिंह बिष्ट, कुलदीप सिंह बिष्ट गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई गई है। हादसे की खबर से जहां पूरे थापली गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। उनके परिजनों की आंखों से थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस दुर्घटनास्थल पर हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में जा समाई बोलेरो , दो लोगों की मौत अन्य घायल