देवभूमि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। चाहे कोई भी क्षेत्र हो राज्य की प्रतिभाएं मौका मिलने पर हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने को तैयार रहती है। बात गीत-संगीत के क्षेत्र की करें तो राज्य के कई युवा जहां अपनी पहाड़ी संस्कृति को गीतों के माध्यम से बढ़ावा दे रहे हैं वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में फिल्मों के गीतों को अपनी मधुर आवाज दी है। आज हम आपको ऐसे ही एक युवा से रूबरू करा रहे हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर पूरे विश्व में राज्य का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं पिथौरागढ़ जिले के होनहार युवा गायक मयंक कापड़ी की। युवा गायक मयंक कापड़ी ने अपनी प्रतिभा के दम एक हालीवुड फिल्म एवेंजर्स इंडगेम के लिए विश्व प्रसिद्ध भारतीय गायक एवं म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान के साथ मिलकर एक भारतीय गीत को तैयार किया है। इससे पहले मयंक पॉप म्यूजिक में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं अर्थात उन्हें बिना किसी उपकरण से मुंह से संगीत की कई तरह की धुन निकालने में भी महारत हासिल है। उनकी इस उपलब्धि के लिए सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के साथ ही पूरे राज्य को उन पर गर्व है।
बता दें कि मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले युवा गायक मयंक कापड़ी के पिता जगदीश कापड़ी एक कपड़ा व्यवसायी है। उनकी मां इंद्रा कापड़ी प्रावि कुसौली में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। पिछले कई वर्षों से एआर रहमान समेत दक्षिण भारत के कई प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ काम कर चुके होनहार युवा गायक मयंक ने इस बार एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जिसकी लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। जी हां मयंक ने सुप्रसिद्ध गायक एवं निर्देशक एआर रहमान के साथ मिलकर अब तक इस साल की सबसे सुपरहिट मानी जा रही आगामी हालीवुड फिल्म एवेंजर्स इंडगेम के एक भारतीय गीत को अपनी मधुर आवाज दी है। बताते चलें कि बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में विशेष रुचि रखने वाले मयंक 2015 में संगीत के क्षेत्र में ही अपने कैरियर को संवारने के लिए चेन्नई चलें गए थें। तब से अब तक वह कई कलाकारों के साथ कई अन्य फिल्म व टीवी कार्यक्रमों के लिए गीत अपनी मधुर आवाज में गुनगुना चुके हैं। तथा वर्तमान मेंभी वह चेन्नई में ही रहकर फिल्म इंडस्ट्री में कंपोजर व गायक के तौर पर काम कर रहे हैं।