Megha Pant PCS UTTARAKHAND: अल्मोड़ा जिले की मेघा पंत ने उत्तीर्ण की पीसीएस परीक्षा, कमिश्नर जीएसटी के पद पर हुई चयनित, बढ़ाया परिजनों का मान….
Megha Pant PCS UTTARAKHAND: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज खेल, राजनीति, शिक्षा के क्षेत्र में तो बेटों की तरह बढ़-चढ़कर हिस्सा ले ही रही हैं लेकिन इसके साथ ही वो हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखरने का भी साहस रखती है। प्रदेश की प्रतिभावान बेटियां पीसीएस जैसी कठिन परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर उच्च पदों पर तैनात हो रही है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। यहां की बेटियां प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रशासनिक सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभा रही है जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले की मेघा पंत से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट कमिश्नर का पद हासिल किया है।
Megha Pant Ranikhet almora बता दें बीते बुधवार को यूकेपीएससी ने प्रोविंशियल सिविल सर्विस) परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर चुका है जिसमें कई सारी बेटियों ने सफलता हासिल की है। इसी बीच इस परीक्षा में अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र के सिद्ध पीठ मां झूला देवी मंदिर परिसर मालरोड की रहने वाली मेघा पंत ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी के पद पर नियुक्ति पाई है। इससे पहले वर्ष 2021 में मेघा ने लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य सिविल अधीनस्थ सेवा परीक्षा में सातवां स्थान हासिल किया था जिसके चलते वह वर्तमान में पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात है और अब उन्होंने असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी के पद पर विशेष उपलब्धि हासिल कर अपने परिजनों का मान पूरे प्रदेश मे बढ़ाया है। बताते चलें मेघा पंत की माता हेमा पंत और पिता शम्भू दत्त पंत सिद्ध पीठ मां झूला देवी मंदिर की व्यवस्थाएं देखते हैं। मेघा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों को दिया है। मेघा की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।(Megha Pant GST COMMISSIONER)