Uttarakhand pcs exam result 2024: चंपावत के अभिनव गहतोड़ी ने उत्तीर्ण की पीसीएस परीक्षा, बने ARTO
Uttarakhand pcs exam result 2024 : चंपावत जिले के अभिनव गहतोड़ी ने उत्तीर्ण की पीसीएस परीक्षा, एआरटीओ के पद पर हुए चयनित…
Uttarakhand pcs exam result 2024 : उत्तराखंड में हर वर्ष लाखों युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही युवाओं को सफलता हासिल होती है विशेषकर पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना बेहद कठिन होता है लेकिन बावजूद इसके कुछ युवा अपनी रणनीति ,अनुशासन, निरंतर मेहनत के जरिए इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। इसी बीच चंपावत जिले के अभिनव गहतोड़ी ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर एआरटीओ के पद पर उच्च मुकाम हासिल किया है। जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चंपावत के अभिनव गहतोड़ी सप्लाई इंस्पेक्टर के लिए चयनित बढ़ाया क्षेत्र का मान
Abhinav Gahtori ARTO Champawat बता दें चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के रहने वाले अभिनव गहतोड़ी ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि हासिल की है। जिसके चलते उनका चयन एआरटीओ के पद पर हुआ है। दरअसल मीना बाजार के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ व्यापारी लीलांबर गहतोड़ी के सुपुत्र अभिनव गहतोड़ी बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के बालक रहे हैं जिन्होंने पूर्व में लोअर पीसीएस परीक्षा पास कर जिला पूर्ति निरीक्षक के पद पर पिथौरागढ़ जनपद में तैनाती पाई और अब उनका चयन एआरटीओ के पद पर हुआ है। अभिनव ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता मंजू गहतोड़ी और पिता लीलांबर को देते हुए कहा कि जिस प्रकार से एक पिता अपने बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा करने में सहयोग करते हैं ठीक उसी तरह से मां भी बच्चे का लालन पालन कर अपने कार्यों के साथ बच्चों में मनोबल और आत्मविश्वास भरने का कार्य करती है। अभिनव बताते हैं कि उनकी इस सफलता में उनकी बहन अपूर्वा गहतोड़ी का भी पूरा सहयोग रहा है। अभिनव की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उनके परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर अभिनव को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- चंपावत : बाराकोट की श्वेता जोशी डिप्टी जेलर के पद पर चयनित बढ़ाया प्रदेश का मान…