पिथौरागढ़ के कार्की परिवार को बधाई, दोनों बेटों ने उत्तीर्ण की PCS परीक्षा एक साथ बने अफसर
By
Sunil dheeraj karki Pithoragarh: पिथौरागढ़ के सुनील और धीरज दो सगे भाईयों ने उत्तीर्ण की पीसीएस परीक्षा, सुनील बने उप शिक्षा अधिकारी, धीरज बने जिला सूचना अधिकारी….
Sunil dheeraj karki Pithoragarh: उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। प्रदेश के होनहार युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ा रहे है इसके साथ ही अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते जा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि को हासिल की हो। आज हम आपको पिथौरागढ़ के सुनील और धीरज दो सगे भाइयों से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर उच्च मुकाम हासिल किया है। जिसके चलते एक भाई का चयन उप शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है जबकि दूसरे भाई का चयन जिला सूचना अधिकारी के पद पर हुआ है।
(dheeraj karki PCS berinag Pithoragarh)
Sunil karki PCS Bering Pithoragarh बता दें बीते बुधवार को यूकेपीएससी ने प्रोविंशियल सिविल सर्विस) परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर चुका है जिसमें कई सारे युवाओं ने सफलता हासिल की है। इसी बीच इस परीक्षा में पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग विकासखंड के पुगरांऊ घाटी के चौसाला गांव के रहने वाले सुनील और धीरज दोनों सगे भाईयों ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। एक ओर जहां सुनील का चयन उप शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है वहीं दूसरी ओर उनके छोटे भाई धीरज का चयन जिला सूचना अधिकारी के पद पर हुआ है। दोनों भाइयों की प्रारंभिक शिक्षा थल के शिशु मंदिर और विवेकानंद पिथौरागढ़ से हुई है तत्पश्चात उनकी उच्च शिक्षा देहरादून से हुई है। बताते चलें सुनील वर्तमान मे देहरादून के आकाशवाणी में प्रसार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। दरअसल सुनील और धीरज की सफलता पर उनके पिता सेवानिवृत्त हवलदार भगत सिंह कार्की ने गांव में मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया। दोनों भाइयों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों को दिया है।