बीते शुक्रवार को हरिद्वार में शादी से एक दिन पूर्व लापता हुई युवती रविवार को पिरान कलियर रूड़की में मिली है। युवती के परेशान परिजनों ने उस समय राहत की सांस ली जब उनके एक रिश्तेदार ने युवती को पिरान कलियर में दिखाई देने की बात परिजनों को फोन कर बताई। युवती के गायब होने की वजह से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वे बार-बार युवती के मोबाइल पर फोन कर रहे थे लेकिन जबाव में उन्हें फोन स्विच ऑफ ही सुनाई दे रहा था। बेटी को ढूंढ-ढूंढ कर परेशान हो चुके परिजनों को रविवार शाम को पिरान कलियर में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि उनकी बेटी उसे गंगनहर पुल के पास घूमती हुई मिली है। उसने परिजनों को युवती के सकुशल होने की बात भी बताई। इसके बाद आनन-फानन में रिश्तेदार के घर पहुचे परिजनो ने जब दुल्हन बनने वाली उस युवती से बात की तो उसने अपनी मर्जी से घर छोड़कर जाने की बात परिजनों को बताई। परिजनो ने युवती को फिलहाल अपने उसी रिश्तेदार के घर पर छोड़ा है। बताया जा रहा है कि युवती शादी नहीं करना चाहती थी, जिस कारण वह घर छोडकर चली गई थी।
गौरतलब है कि हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती अपनी शादी से एक दिन पहले शुक्रवार शाम को लापता हो गई थी। युवती का निकाह शनिवार के दिन उसकी रिश्तेदारी में होना तय हुआ था। शुक्रवार शाम को वह परिजनो से पास के ही एक ब्यूटी पार्लर में जाने की बात कहकर घर से निकली, परंतु फिर वहां से घर वापस नहीं आयी। युवती के देर शाम तक पार्लर से घर नहीं लोटने पर जब ब्यूटी पार्लर में जाकर पूछताछ की तो यह सुनकर उनके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई कि दुल्हन तो पार्लर से कब का जा चुकी है। परिजनो ने आनन फानन में दुल्हन को आसपास के इलाको में बहुत ढूढां फिर भी जब उन्हे दुल्हन का कोई खबर नहीं मिली तो उन्होने पुलिस के पास जाकर मदद की गुहार लगाई। परिजनो ने दूल्हे के परिजनो को भी सारी बात बताकर जैसे-तैसे उन्हे घर की दहलीज पर बारात लाने से रोका। बता दें कि दुल्हन के लापता होने के बाद से उसका फोन स्विच आफ आ रहा था जिसने परिजनो की चिंता को और बढा दिया था।