Mohan Bhatt dream11 uttarakhand: ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर मोहन भट्ट ने जीते 1 करोड़, बताया बाबा बद्रीविशाल एवं गोलू देवता का आशीर्वाद….
क्रिकेट फैंटेसी लीग में दांव लगाने से जहां कई लोगों के पैसे डूब रहे हैं वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जिनकी किस्मत चमकाने का काम इन क्रिकेट फेंटेसी लीग ने किया है। बात उत्तराखण्ड की ही करें तो भी क्रिकेट फेंटेसी लीग ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर राज्य के कई युवा करोड़पति बन गए हैं। इसी कड़ी में आज फिर राज्य के एक और व्यक्ति पर किस्मत मेहरबान हुई है।
जी हां… इस बार यह किस्मत चमकी है मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के बयाला खालसा निवासी मोहन चन्द्र भट्ट की, जो ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर करोड़पति बन गए हैं। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं रातों रात उनके करोड़पति बनने की यह खबर अब पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।
(Mohan Bhatt dream11 uttarakhand) यह भी पढ़ें- Ravindra Negi Dream11 Rudraprayag : दुकान चलाता था रविन्द्र, चमकी किस्मत, ड्रीम 11 से बना करोड़पति
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के बयाला खालसा निवासी मोहन चन्द्र भट्ट ने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं। बताया गया है कि उन्होंने अपनी यह टीम श्रीलंका और स्काॅटलैंड के बीच विगत 27 जून के खेले गये मैच में बनाई थी। 1146 अंकों के साथ उनकी यह टीम न केवल पहले स्थान पर रही बल्कि सुबह होते होते उनके खाते में 70 लाख की धनराशि भी क्रेडिट हो गई। बताते चलें कि मोहन चन्द्र भट्ट बद्रीनाथ मंदिर और गोलू देवता मंदिर के पुजारी है। उन्होंने इसे बाबा बद्रीविशाल एवं गोलू देवता का आशीर्वाद बताया है।
(Mohan Bhatt dream11 uttarakhand)