Nainital News Hindi : 4 वर्षीय मासूम बच्चे की शौचालय के निर्माणाधीन टैंक में डूबने से चली गई जिंदगी, परिजनों मे मचा कोहराम…...
Nainital News Hindi: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर एक 4 वर्षीय मासूम बच्चा खेलते समय निर्माणाधीन टैंक में गिरकर दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ है जिसके चलते मासूम की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मासूम के परिजन गहरे सदमे में है वहीं पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। यह कोई पहला मामला नहीं है अक्सर निर्माण कार्यों के दौरान ऐसे हादसे देखने को मिलते रहते हैं जो कहीं ना कहीं लोगों की अपने बच्चों के प्रति लापरवाही का नतीजा है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: दिव्यांग युवक के जज्बे को सलाम व्हीलचेयर से लगाई 117 मी० बंजी जंपिंग की छलांग
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के नगला थुली थाना सकीट की निवासी प्रीति पत्नी रन सिंह अपने 4 वर्षीय बेटे हर्षित को लेकर बीते शनिवार को नैनीताल जिले के जैथरा क्षेत्र के रूपधनी गांव यानि अपने मायके आई हुई थी। तभी बीते रविवार की सुबह 4 वर्षीय मासूम हर्षित अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान खेलते खेलते हर्षित अचानक पड़ोस के निर्माणाधीन मकान मे बन रहे शौचालय के टैंक के पास पहुंच गया जिसमें पानी भरा हुआ था और खेलते समय हर्षित टैंक में गिरकर डूबने लगा । इस घटना को घटित होता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया लेकिन जब तक अन्य लोग शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचते तब तक हर्षित पूरी तरह से डूब चुका था। इसके बाद आसपास के लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने हर्षित को पानी से निकाला जिसके बाद हर्षित के परिजन उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए जहां पर डॉक्टर ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से हर्षित के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही घर का इकलौता चिराग हमेशा के लिए बुझ गया है। बताया जा रहा है कि हर्षित के परिजन हर्षित के शव को बिना पोस्टमार्टम के घर ले गए हैं। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।