Nainital selfie news : सेल्फी के चक्कर में झील में गिरी महिला पर्यटक, पुलिस कर्मियों के रहते बच गई जान... Nainital news: उत्तराखंड समेत देशभर के लोग जब किसी स्थल पर घूमने के लिए जाते हैं तो वहां की तस्वीर अवश्य यादों की तरह अपने पास संझोकर रखने के लिए जगह-जगह पर तस्वीर व सेल्फी लेते रहते हैं लेकिन अक्सर सेल्फी लेने के दौरान उनके साथ कई सारे दर्दनाक हादसे घटित हो जाते हैं जिनका उन्होंने कभी अंदाजा भी नहीं लगाया होगा। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर एक महिला सेल्फी लेने के दौरान झील में गिर गई वो तो गनीमत रही की पुलिस कर्मियों द्वारा उसकी जान बचा ली गई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की एक महिला नैनीताल घूमने के लिए पहुंची थी जहां पर बीते 6 अप्रैल की रात मल्लीताल क्षेत्र के बोट स्टैंड के पास महिला रात के करीब 1 बजकर 15 पर सेल्फी लेने लगी इस दौरान महिला का रेलिंग से पैर फिसल गया और वह सीधे झील में गिर गई जिसके चलते उसकी चीख पुकार मच गई । तभी आवाज सुनते ही पास में पिकेट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार और आईआरबी कांस्टेबल मनोहर के साथ चीता मोबाइल की टीम ने तत्काल स्थिति का मूल्यांकन करते हुए महिला को स्थानीय नाविको की मदद से झील से बाहर निकाल कर उसे तुरंत बीड़ी पांडे चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर उसका उपचार किया गया। वो तो गनीमत रही की पुलिसकर्मियों और नाविको की मदद से महिला की जान बच गई अन्यथा महिला के साथ अनहोनी भी हो सकती थी।