आज से शुरू होगा 40 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रैनों का पुनः संचालन, कोटा से देहरादून (Dehradun) के बीच चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस (Nanda Devi Express) भी होगी पुनः संचालित..
कोरोना वायरस के कारण घोषित देशव्यापी लाकडाउन के बाद अब रेल यातायात व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर दौड़ने लगी है। अभी तक कुछ ही स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने वाले रेल मंत्रालय ने आज 12 सितम्बर से 40 जोड़ी नई एक्सप्रेस ट्रैनों के संचालन की अनुमति दे दी है। इन एक्सप्रेस ट्रैनों के संचालन से जहां यात्रियों को अब यातायात संसाधनों के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा वहीं यह उम्मीद भी जगी है कि लाकडाउन के बाद से आंशिक रूप से चल रही रेल व्यवस्था अब जल्द ही पहले की तरह पटरी पर दौड़ने लगेगी। सबसे खास बात तो यह है कि इन 40 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रैनों में राजधानी देहरादून (Dehradun) के लिए भी एक ट्रेन शामिल हैं। जी हां.. कोटा से देहरादून के मध्य रोजाना चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस (Nanda Devi Express) का संचालन आज 12 सितंबर की रात से पुनः शुरू हो रहा है। बता दें कि अन्य ट्रैनों के साथ ही नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन भी रेल मंत्रालय ने लाकडाउन से कुछ दिन पूर्व बंद कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- भगत सिंह कोश्यारी के अनुरोध पर केन्द्रीय रेलवे ने शुरु की मुम्बई से उत्तराखण्ड के लिए नई ट्रेन
10 सितंबर से खोल दिए गए थे रिजर्वेशन काउंटर , यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन करवाना है अनिवार्य:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटा से राजधानी देहरादून के मध्य चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन शनिवार 12 सितम्बर से शुरू हो जाएगा। हरिद्वार के स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह के अनुसार यह ट्रेन आज रात 12.12 बजे कोटा से हरिद्वार स्टेशन पर पहुंचेगी और यहां से देहरादून के लिए 12.17 बजे रवाना होगी। रेलवे द्वारा लाकडाउन के बाद पुनः संचालित की जा रही अन्य ट्रैनों की तरह नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन भी पूर्व की भांति ही होगा। देहरादून से कोटा को चलने वाली ट्रेन सुबह 3.53 बजे हरिद्वार पहुचेगी और यहां से 3.58 बजे रवाना कोटा के लिए रवाना होगी। मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक (सीआरएस) प्रेम सिंह का कहना है कि नंदा देवी एक्सप्रेस में रिजर्वेशन के लिए काउंटर बीते दस सितम्बर से खोल दिया गया था परंतु अभी तक किसी भी हरिद्वार में किसी भी यात्री ने टिकट बुकिंग के लिए आवेदन नहीं किया है। देहरादून से भी केवल 18 यात्रियों ने टिकट बुक कराई है। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार ट्रैन का संचालन शुरू होने के बाद यात्री कुछ ही दिनों में पहले की तरह टिकट बुकिंग भी कराने लगेंगे। बता दें कि रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि एक्सप्रेस ट्रैनों में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन अनिवार्य होगा। बिना रिजर्वेशन के ट्रेन में प्रवेश नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को राज्य सरकार ने दी सुविधा, अब बार्डर पर भी करा सकेंगे कोरोना टेस्ट