शादी से पहले दुल्हन हुई लापता, दूल्हे को मैसेज कर लिखा अब अगले जन्म में होगी मुलाकात
Kushinagar Uttar Pradesh news today इतना ही नहीं बल्कि पुष्पा घर से गायब हो गई। जिसकी सूचना मुकेश की मां ने पुलिस प्रशासन को देते हुए अपनी बहू को ढूंढने की गुहार लगाई। जानकारी के मुताबिक मुकेश कक्षा 12वीं तक पढ़ा हुआ है जो नासिक में फर्नीचर का काम करता है। मुकेश के पिता पैरालाइज हैं जिसके चलते परिवार की सारी जिम्मेदारी मुकेश ही संभालता है। इतना ही नहीं बल्कि मुकेश के दो भाई है जिसमे सबसे बड़ा मुकेश व उसकी एक बहन है । मुकेश की बहन की शादी पहले ही हो चुकी है। वहीं मुकेश की शादी 8 महीने पहले तय हुई थी जिसके तहत 6 मार्च को मुकेश की बारात पुष्पा के घर जानी थी लेकिन अचानक से पुष्पा ही लापता हो गई जिसके कारण उनकी खुशियां परेशानी में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि पुष्पा दसवीं तक पढ़ी है जिसकी चार बहने और एक भाई है। पुष्पा की बड़ी बहन की शादी मुकेश के ही गांव में हुई थी तभी इस दौरान मुकेश और पुष्पा का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। जानकारी के मुताबिक शादी में लड़की पक्ष की ओर से खुशी से एक लाख रुपये और अन्य सामान देने की बात तय हुई लेकिन लड़के पक्ष से दहेज की डिमांड बढ़ने लगी जिसके कारण शादी 2 महीने पहले ही टूट गई थी लेकिन दुल्हन के जीजा की पहल से फिर लड़की पक्ष के लोग मान गए और फिर से लड़के के घर की नई-नई फरमाईशे होने लगी। शादी न टूटे इसी चिंता में पुष्पा परेशान थी और 5 मार्च को हल्दी की रात को पुष्पा ने खाना खाया और लड़के से व्हाट्सएप चैट की उसके बाद पुष्पा के घर वाले शादी के गिफ्ट पैक करने में जुट गए इसी बीच दोनों के बीच क्या बातचीत हुई उन्हें कुछ मालूम नहीं है। फिलहाल पुलिस द्वारा लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Dulhan: उत्तराखंड में लुटेरी दुल्हन के चक्कर में कई युवा हुए ठगी का शिकार…..
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।