Haldwani marriage news today: दुल्हन ने दर्ज कराई दूल्हे के खिलाफ रिपोर्ट, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मुकदमा…
Haldwani marriage news today: उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र से एक हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है जहां विवाह के निर्धारित दिन दुल्हन शादी के जोड़े में मंडप पर दुल्हे का इंतजार करती रही लेकिन दूल्हा आया ही नहीं। जी हां.. यह हैरतअंगेज मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है जहां किराए पर रहने वाली एक युवती की शादी बीते रविवार 2 मार्च को बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी एक युवक मनीष जोशी के साथ हल्द्वानी स्थित आर्य समाज मंदिर में होनी थी। बताया गया है कि शादी के दुल्हन तो अपने परिजनों के साथ सज-संवरकर मंडप पर पहुंच गई लेकिन दूल्हे का कहीं अता-पता नहीं था। पूरे दिन इंतजार करने के बाद भी जब दूल्हा नहीं आया तो युवती शादी के जोड़े में ही पुलिस के पास पहुंची और मुखानी थाने में दूल्हे और उसके परिजनों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जहां मामले की तहकीकात शुरू कर दी है वहीं यह खबर पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का भी हिस्सा बनी हुई है।
haldwani latest news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक दुल्हन के लिवास में मुखानी थाने पहुंची युवती ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से राज्य के नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र की रहने वाली है और वर्तमान में मुखानी थाना क्षेत्रांतर्गत किराए में रहती थी। इससे पहले वह उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में रहती थी। युवती का आरोप है कि रूद्रपुर में उसके पड़ोस में बिंदुखत्ता का युवक मनीष जोशी रहता था। धीरे-धीरे उन दोनों की दोस्ती हो गई और एक दिन युवक ने उसके समक्ष प्रेम प्रस्ताव रख दिया। जिसे पहले तो युवती ने इंकार कर दिया परंतु बार-बार युवक के कहने पर उसने इस शर्त पर प्रेम प्रस्ताव स्वीकार कर लिया कि वह उससे ही शादी करेगा। आरोप है कि इसके बाद युवक ने होटल में उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद युवती ने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो दोनों परिवारों की आपसी सहमति से 2 मार्च की तारीख शादी के लिए तय की गई। नियत तिथि पर वह तो अपने रिश्तेदारों और परिजनों के साथ शादी के जोड़े में मंडप पर पहुंच गई लेकिन न तो बारात आई और ना ही दूल्हा और उसके परिजन। इतना ही नहीं युवक का फोन भी लगातार बंद आया, जिस पर उसने पुलिस की शरण ली है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand Marriage Bride: शादी से पहले ही हरिद्वार में दुल्हन फरार…