Neelam bhardwaj Under-19 ramnagar: रामनगर की नीलम भारद्वाज का हुआ उत्तराखंड अंडर-19 बालिका वर्ग टीम में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
राज्य की बेटियां आज हर क्षेत्र मे सबसे आगे हैं। सरकारी गैर सरकारी क्षेत्र के साथ ही खेल के मैदान में भी यहां की बेटियां राज्य को गौरवान्वित कर रही हैं।जहां अल्मोड़ा की एकता बिष्ट क्रिकेट के मैदान में देश के साथ ही राज्य को गौरान्वित कर रही है।वही हाल ही मे पिथौरागढ़ जिले की दीपिका चंद ने भी उत्तराखंड अंडर-19 क्रिकेट कप के लिए चयनित होकर राज्य को गौरान्वित पल दिया।आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने किक्रेट टीम मे चयनित होकर राज्य को गौरवान्वित किया है।(Neelam bhardwaj Under-19 ramnagar)
यह भी पढिए:उत्तराखंड: अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के लिए चयनित हुई दीपिका चंद क्षेत्र में खुशी की लहर
जी हाँ हम बात कर रहे है राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर की रहने वाली 12 वीं में पढ़ने वाली 16 वर्षीय नीलम भारद्वाज की, जिसका चयन उत्तराखंड अंडर-19 बालिका टीम मे हुआ है। बता दें कि नीलम भारद्वाज जीजीआईसी रामनगर में 12वीं कक्षा की छात्रा है। बताते चलें कि इससे पहले भी नीलम उत्तराखंड के लिए अंडर-19, अंडर-23 व सीनियर महिला क्रिकेट टीम से बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड ट्रॉफी में भी खेल चुकी हैं।वही नीलम के कोच मो. इसरार अंसारी का कहना है कि नीलम उत्तराखंड की उभरती हुई प्रतिभावान क्रिकेटर हैं। वर्तमान में नीलम देहरादून में प्रशिक्षण ले रही है। अक्तूबर से बीसीसीआई द्वारा अहमदाबाद में आयोजित होने वाले अंडर-19 टूर्नामेंट खेले जाऐंगे। नीलम के चयन से परिवार तथा क्षेत्र में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: प्रेमा रावत का रणजी क्रिकेट टीम में चयन, पहाड़ में दौड़ी खुशी की लहर