Neeraj Rathore Cricket Bageshwar: बागेश्वर जिले के महोली गांव निवासी क्रिकेटर नीरज राठौर का उत्तराखंड की सीनियर T20 क्रिकेट में हुआ चयन क्षेत्र में खुशी की लहर
राज्य के होनहार युवा आज अपनी प्रतिभा का परचम हर क्षेत्र मे लहरा रहे हैं। यहां के युवा अपनी सफलता से आए दिन राज्य को गौरवान्वित कर रहे है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसका चयन उत्तराखंड की सीनियर टी-20 टीम में हो गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के बागेश्वर जिले के दुग नाकुरी तहसील के महोली गांव निवासी क्रिकेटर नीरज राठौर की जिसका चयन राजकोट मे होने वाले उत्तराखंड की सीनियर टी-20 किक्रेट टीम मे हुआ है। उनके चयन पर जहां क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है वही परिवार में भी खुशी का माहौल है। बता दें कि नीरज मूल रूप से बागेश्वर जिले के दुग नाकुरी तहसील के महोली गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनका परिवार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहता है। (Neeraj Rathore Cricket Bageshwar)
यह भी पढिए:उत्तराखंड: मिस्टर कुमाऊं रह चुके रितिक अब रियलिटी शो लव एंड वार में आएंगे नजर
बताते चलें कि नीरज के पिता गंगा सिंह भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं। नीरज की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक स्कूल से हुई है इसके पश्चात नीरज अपने पिता के साथ लखनऊ चले गए। क्रिकेट में रुचि होने के कारण नीरज ने दिल्ली जाकर क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर ली। क्रिकेट एकेडमी से प्रशिक्षण लेने के पश्चात नीरज ने देहरादून जाकर अपने एकेडमी खोल दी।देहरादून में नीरज ने क्लब क्रिकेट मैचों में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जिसके बाद नीरज का चयन कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की अंडर-25 टीम में हो गया। नीरज अंडर 25 टीम की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजकोट रवाना होंगे।