उत्तराखंड की उप्रेती बहनें कौन हैं जिन्होंने G20 में अपने पहाड़ी मधुर गीत से बांधी समा देखें वीडियो
G20 Upreti sister uttarakhand: जी 20 में छाई उत्तराखण्ड की उप्रेती सिस्टर्स, विदेशी मेहमानों को सुनाया पहाड़ी राग…
दिल्ली में आयोजित जी–20 सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है। दुनिया के बड़े–बड़े देशों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया है। ऐसे में देवभूमि उत्तराखंड ने सम्मेलन के दौरान अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। ऐसा हम क्यों कह रहे है, चलिए बताते है। आप सभी उत्तराखंड की स्वरागिनी कहे जाने वाली नीरज उप्रेती और ज्योति उप्रेती से रूबरू तो होंगे। जी हां, दरअसल उप्रेती सिस्टर्स ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट मे अपनी सुरीली आवाज में झोड़ा चांचरी गाकर विदेशी मेहमानों का स्वागत किया। अपनी मधुर आवाज और बेहतरीन प्रस्तुति से उन्होंने लोगो का दिल जीत लिया है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड का भी मान बढ़ाया है। सोशल मीडिया पर दोनो बहनों की प्रस्तुति का वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि दोनों उप्रेती बहनों को अपनी संगीत कला के माध्यम से यहां की लोकभाषा और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही दोनो बहनें सिंगिंग रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी है।
(G20 Upreti sister uttarakhand)
यह भी पढ़ें- नैनीताल में 20 सितंबर से शुरू होगा नंदा देवी महोत्सव इस बार रहेंगे कुछ विशेष इंतजाम….
इसके अलावा जी–20 सम्मेलन के दौरान प्रगति मैदान में देवभूमि उत्तराखंड के हैंडक्राफ्ट और उत्पादों का स्टॉल लगाया गए है। जिससे आकर्षित होकर विदेशी मेहमानों ने उत्पादों की खरीदारी की। आपको बता दे इन उत्पादों में पिथौरागढ़ के ऊनी कार्पेट, अल्मोड़ा ट्वीड ऊनी स्कार्फ, डूंडा शॉल, नैनीताल ऐपण, केदारनाथ व अन्य धार्मिक स्थलों की काष्ठ प्रतिकृति, उधमसिंहनगर की मूंज घास, बागेश्वर के ताम्र उत्पाद, प्राकृतिक फाइबर जैकेट जैसे उत्पाद के स्टॉल लगाए गए है।(G20 Upreti sister uttarakhand)