Uttarakhand Board Exam 2025: जेईई की तर्ज पर अब शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी वर्ष मे दो बार……….
Uttarakhand Board exam 2025: दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं मे आगामी वर्ष के सत्र 2025- 26 मे शामिल होने जा रहे सभी छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि सीबीएसई बोर्ड सहित तमाम बोर्ड के विद्यार्थियों की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को अब वर्ष में दो बार कराया जाएगा जिसके चलते दोनों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाला स्कोर ही मान्य होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 10वीं-12वीं की परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक जानें क्या है नियम?
बता दें शिक्षा मंत्रालय ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को वर्ष में दो बार आयोजित करने की सहमति प्रदान की है इसलिए अब वर्ष 2025- 26 के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षाएं एक वर्ष मे दो बार होंगी। इसके लिए दो फार्मूले तैयार किए गए हैं पहला फॉर्मूला जेईई की तर्ज पर तैयार किया गया है जिसमें छात्रों को दो बार परीक्षा देनी होगी जबकि दूसरे फार्मूले में सेमेस्टर यानी 6- 6 महीने में परीक्षा आयोजित की जाएगी लेकिन फिलहाल जेईई की तर्ज पर परीक्षा कराने को लेकर सहमति बनी है। शिक्षा मंत्रालय की अनूठी पहल पर अब छात्र साल में दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे जिससे बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों का तनाव कम होगा और उनके पास बेहतर प्रदर्शन करने का एक और मौका उपलब्ध होगा। यदि किसी छात्र की परीक्षा पहली बार में खराब जाती है तो वह दूसरी बार में परीक्षा देकर अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकता है।
यह भी पढ़ें- CBSE: वर्ष 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेट सीट जारी, 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षाएं