Connect with us
10th class girl student kidnapping case in haldwani nainital news Today
Image : सांकेतिक फोटो ( Haldwani student kidnapping case)

UTTARAKHAND NEWS

Haldwani crime news: हल्द्वानी में ट्यूशन जा रही 10वीं की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण

Haldwani student kidnapping case: ट्यूशन जा रही दसवीं की छात्रा से छेड़छाड़, पिता के विरोध करने पर किया छात्रा का अपहरण...

10th class girl student kidnapping case in haldwani nainital news Today: उत्तराखंड में लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं जो दिन प्रतिदिन बेहद चिंता का विषय बन रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि अपराधियों को कानून का डर भी नहीं है।ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला नैनीताल जिले से सामने आ रहा है जहां पर स्कूटी सवार युवको ने ट्यूशन जा रही दसवीं की छात्रा का सरेआम अपहरण किया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं आरोपी के खिलाफ अपहरण छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े :Dehradun Gang Rape Case: देहरादून में नाबालिक किशोरी के साथ बस में गैंगरेप…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी  स्थित एक कॉलोनी के निवासी व्यक्ति ने पुलिस प्रशासन के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी एक निजी स्कूलों में दसवीं की छात्रा है। जो बीते शनिवार की शाम रोजाना की तरह ट्यूशन जा रही थी।वहीं कई दिनों से हल्द्वानी का निवासी सुहेल नाम का लड़का उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। जिसकी जानकारी उनकी बेटी ने उन्हें दी थी बेटी की जानकारी के बाद पिता आरोपी के घर पहुंचे जहां पर उन्होंने आरोपी के घर पर विरोध जताया।

दसवीं की छात्रा का सुहेल ने किया अपहरण

हालांकि विरोध जताने के बाद बीते 30 अगस्त को जब उनकी बेटी ट्यूशन के लिए निकली तो इस बीच सुहेल ने अपने साथी के साथ मिलकर जबरदस्ती छात्रा का हाथ पकड़ा और उसे स्कूटी में बैठाकर ले गया। जैसे ही छात्रा के परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली तो वह तुरंत अपनी बेटी को ढूंढने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने देखा कि आरोपी बेटी को स्कूटी से नैनीताल रोड के पास छोड़कर भाग गया।आरोपी ने छात्रा को यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है जिसके चलते आरोपी सुहेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। बताते चलें छात्रा ने अपने पिता को बताया था कि युवक ने कुछ दिन पहले उसे जबरदस्ती एक ताबीज दिया और कहा कि इसको पहन ले वरना तुझे और तेरे घर वालों को जान से मार दूंगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!