उत्तराखंड: आकाशीय बिजली गिरने से 11वीं कक्षा के छात्र सुमित की मौत, परिजन हुए बेसुध
uttarakhand: घर का सबसे लाडला था सुमित, परिवार में छाया मातम..
आकाशीय बिजली गिरने से 11वीं कक्षा के एक छात्र की मौत की दुखद खबर राज्य (uttarakhand) के पिथौरागढ़ जिले से आ रही है। बता दें कि मृतक छात्र सुमित अपने दोस्तों के साथ शिवरात्रि के अवसर पर असुरचूला की पहाड़ियों में स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने गया था और उसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में घर के लाडले पुत्र की मौत की खबर मिलते ही जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं मृतक के सभी दोस्त भी गहरे सदमे में हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते चलें कि आकाशीय बिजली से सुमित का शरीर जल गया था। बताया गया है कि सुमित दो भाइयों में सबसे छोटा होने के कारण घर में सबका लाड़ला था और वह मानस एकेडमी में कक्षा 11 का छात्र था।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखण्ड: सीमा पर शहीद हुए थे राकेश,अब उन्हीं के नाम से जाना जाएगा जीआईसी सांकरसैंण
जाना था चटकेश्वर महादेव पहुंच गए असुरचूला की चोटी:- प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य (uttarakhand) के पिथौरागढ़ जिले के बुंगाछीना के धुरौली गांव निवासी राजेंद्र सिंह का परिवार वर्तमान में जिले के ही पंडा में रहता है। बीते शुक्रवार सुबह शिवरात्रि पर्व पर राजेंद्र सिंह का छोटा बेटा सुमित अपने साथियों के साथ शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए निकला। घर से निकलते समय सुमित और उसके दोस्तों की योजना क्षेत्र में ही चटकेश्वर महादेव के मंदिर में जाने की थी लेकिन बीच रास्ते में उन्होंने अपनी योजना परिवर्तित कर ली और वह असुरचूला की चोटी के लिए रवाना हो गए। दोपहर बाद आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सुमित मंदिर में ही बेहोश हो गया जिसको देखकर उसके सभी दोस्तों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में सुमित के साथी उसे लेकर सड़क तक पहुंचे और वहां से 108 एंबुलेंस की मदद से सुमित को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन बेसुध हो गए और उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखण्ड: फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुआ युवाओं के भविष्य से खिलवाड़, नकल सरगना गिरफ्तार