हरिद्वार से चलने वाली ट्रेनों समेत 12 ट्रेनें रहेंगी जी-20 सम्मेलन के चलते रद्द…..
Haridwar Delhi train cancelled: दिल्ली जाने वाले यात्री ध्यान दें, रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर…
आगामी 9 एवं 10 सितम्बर को देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन का प्रभाव न केवल दिल्ली बल्कि देश के दूसरे राज्यों पर भी पड़ रहा है। उत्तराखण्ड भी इससे अछूता नहीं है। इसको देखते हुए जहां एक ओर दिल्ली जाने वाली गाड़ियों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं वहीं उत्तरी रेलवे ने हरिद्वार से दिल्ली के बीच संचालित होने वाली 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिससे आने वाले दिनों में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। बताया गया है कि रेलवे की ओर से रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को ट्रेन रद्द होने की जानकारी मैसेज द्वारा भी दी जा रही है। रेलवे की ओर से बताया गया है रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को इसका पूरा पैसा वापस लौटा दिया जाएगा।
(Haridwar Delhi train cancelled)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: UKPSC ने समूह ग के रिक्त पदों पर निकाली भर्ती अंतिम तिथि से पूर्व जल्द करें आवेदन…
आपको बता दें कि दिल्ली में आयोजित होने वाले इस जी-20 सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने 14305 दिल्ली से हरिद्वार व 14306 हरिद्वार से दिल्ली स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का संचालन नौ व दस सितंबर और 4432 जाखल से दिल्ली स्पेशल व 4424 जींद से दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन 10 सितंबर को रद्द कर दिया है। इसके अतिरिक्त 14315 बरेली से नई दिल्ली, 14316 नई दिल्ली से बरेली, 14323 नई दिल्ली से रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन भी आगामी आठ, नौ व दस सितंबर को बंद रहेगा। इतना ही नहीं 14737 भिवानी से दिल्ली, 14738 दिल्ली से भिवानी, 4090 हिसार से नई दिल्ली, 4089 नई दिल्ली से हिसार, 14732 बठिंडा से पुरानी दिल्ली किसान एक्सप्रेस, 4453 नई दिल्ली से जींद, 4454 जींद से नई दिल्ली की स्पेशल मेमो ट्रेन भी आगामी नौ व 10 सितंबर को रद्द रहेंगी।
(Haridwar Delhi train cancelled)
यह भी पढ़ें- Good News: SBI में निकली 6160 पदों पर बंपर भर्ती अंतिम तिथि से पूर्व जल्द करें आवेदन…..