UKPSC Recruitment 2023: यूकेपीएससी, यूकेएसएसएससी के साथ ही चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा की जाएगी ये भर्तियां…
उत्तराखंड में लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां… उत्तराखंड में जल्द ही 13,136 पदों पर नई भर्तियां होने वाली है। जिसमें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के माध्यम से 7963, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग (UKSSSC) के माध्यम से 2917, वहीं चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 2256 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शामिल है।
दरअसल बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान उत्तराखंड में बेरोजगारी के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई। जिसमें विपक्ष ने भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई जांच न करवाने पर कड़े सवाल उठाए।
(UKPSC Recruitment 2023)यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: UKPSC ने समूह ग के रिक्त पदों पर निकाली भर्ती अंतिम तिथि से पूर्व जल्द करें आवेदन…
बता दें कि इन आरोपों को खारिज करते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार 13,000 नई भर्तियां करने जा रही है। वहीं विपक्ष का कहना है कि बेरोजगारों पर दर्ज हुए मुकदमे सरकार के आश्वासन के पश्चात भी वापस नहीं लिए गए है। उल्टा उन्हे नोटिस भेजे जा रहे है। साथ ही विपक्ष ने एक बार फिर से पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की बात कही। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने 22 हजार सरकारी नौकरी की घोषणा की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने बेरोजगारी को लेकर सरकार पर आरोप लगाया कि हर साल युवा 2 करोड़ रोजगार की आस में है। लेकिन सत्ता पक्ष मनरेगा और पकोड़े बनाने के काम को रोजगार बताता आ रहा है। साथ ही आपको बता दे बुधवार को भोजनावकाश के बाद नियम 58 के तहत बेरोजगारी मुद्दों को लेकर सदन में चर्चा हुई।
(UKPSC Recruitment 2023)