Udhamsingh Nagar news: दोस्तों के साथ नहाने गया था मृतक बालक, हादसे की खबर से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल..
राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां सातवीं कक्षा के एक छात्र की बैगुल नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक छात्र अपने साथियों के साथ नदी में नहाने गया था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर दूसरी ओर मासूम बच्चे की आकस्मिक मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दो सगे भाइयों की गंगा नदी में डूबने से मौत पुलिसे ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के शक्तिफार्म क्षेत्र के राजनगर निवासी 13 वर्षीय देव बढ़ई पुत्र दीपक गांव के ही स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। बताया गया है कि बीते रोज वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ घर से करीब एक किमी दूर बहने वाली बैगुल नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान अचानक देव नदी में डूबने लगा। देव को नदी में डूबता देखकर उसके साथियों में चीख-पुकार मच गई। साथियों की पुकार सुनकर पास में ही काम कर रहे कुछ स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद देव को नदी से बाहर निकाला। जिसके बाद देव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। देव की आकस्मिक मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। बेटे की मौत से जहां उसके पिता दीपक बढ़ई और मां विनीता का रो रोकर बुरा हाल है वहीं तीन वर्षीय छोटा भाई राज अभी तक देव की मौत से बेखबर है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा : गगास नदी के खरेटी खाव में डूबने से युवक की मौत, विडियो बनाने के चक्कर में चली गई जिंदगी