bhimtal Nainital news today: हल्द्वानी में दोस्तों के साथ खेलते समय नदी में बहा 14 वर्षीय किशोर, अभी तक नही लगा सुराग……
bhimtal nainital news today: उत्तराखंड मे एक तरफ सड़क हादसे तो दूसरी तरफ नदी लोगों का काल बनती जा रही है लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग इन हादसों से सबक नही ले रहे है जिसके चलते आए दिन नदियों में हादसे घटित हो रहे हैं। जिसके जिम्मेदार कहीं ना कहीं हम लोग खुद ही हैं। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के भीमताल विकासखण्ड से सामने आ रही है जहां पर नदी किनारे खेलते खेलते एक 14 वर्षीय बालक अचानक से गौला नदी में बह गया।
यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal News: महिला ने पुल से टिहरी झील में लगाई छलांग शव हुआ बरामद
GAULA RIVER nainital अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के भीमताल ब्लाक के ग्राम पंचायत हैडाखान के तोक भोड़िया गांव निवासी 14 वर्षीय मोहित पुत्र पूरन चंद्र बीते रविवार शाम को अपने तीन चार दोस्तों के साथ नदी किनारे खेल रहा था लेकिन तभी अचानक से वह गौला नदी में बह गया। जिसकी सूचना अन्य बच्चों ने मोहित के घर वालों को दी तत्पश्चात परिजन ग्रामीणों के साथ मोहित की तलाश करने के लिए गौला नदी पर पहुंचे लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। तभी इस दौरान गांव के प्रधान ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को इस घटना की सूचना दी जिसके बावजूद भी करीब 8:00 बजे तक प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंचा। मोहित जूनियर हाई स्कूल भोड़िया में कक्षा 7 का छात्र है जिसकी एक छोटी बहन और एक भाई है। मोहित के बहने की सूचना के बाद से उसकी मां गीता देवी बेसुध है। पुलिस ने अपने सीमा क्षेत्र में छानबीन शुरू की लेकिन अभी तक मोहित का कुछ पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी में तबाही: आधीरात को आया मौत का सैलाब, नाले उफान में आने से बाइक समेत बहा युवक