भारतीय सेना की 17 कुमाऊं रेजिमेंट (17 Kumaon Regiment) में तैनात थे शहीद भास्कर, अपने पीछे छोड़ गए हैं एक वर्ष की मासूम बेटी सहित भरा-पूरा परिवार….
जम्मू-कश्मीर से समूचे उत्तराखंड के लिए दुखद खबर सामने आ रही है जहां लेह में तैनात भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट के एक जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान भास्कर शर्मा के रूप में हुई है। बताया गया है कि भास्कर मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रहने वाले थे तथा सेना की 17 कुमाऊं रेजिमेंट (17 Kumaon Regiment) में तैनात थे। जवान के शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। शहीद जवान की उम्र अभी मात्र 28 वर्ष बताई गई है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि भास्कर की मौत कैसे हुई। शहीद जवान भास्कर अपने पीछे माता-पिता और पत्नी के साथ ही एक वर्षीय मासूम बेटी मिष्टी सहित पूरे परिवार को रोते-बिलखते छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सेना के जवान का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन, सैन्य सम्मान से हुई अंत्येष्टि
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के मोटाहल्दू के जगन्नाथपुरम निवासी भास्कर शर्मा पुत्र लोकमणि शर्मा भारतीय सेना की 17 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के लेह में थी। बताया गया है कि शनिवार रात को ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिस पर सेना के अधिकारियों ने उन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। भास्कर के शहादत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस दुखद खबर को सुनने के बाद से उनकी मां शांति देवी, पिता लोकमणि शर्मा, पत्नी तनुजा और भाई मनोज शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: असम में ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ गढ़वाल राइफल्स का जवान, परिवार में कोहराम