Pithoragarh missing girl uttarakhand: बीते 20 नवंबर से घर से लापता है महक, तलाश में इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं परिजन….
Pithoragarh missing girl uttarakhand
उत्तराखण्ड में अविवाहित युवतियों ,किशोरियों के साथ ही विवाहित महिलाओं के एकाएक घर से लापता होने का सिलसिला जारी है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से इस तरह की खबरें सुनने को मिलती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही हैं। जहां जाजरदेवल थाना क्षेत्र के विपुल गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी महक शर्मा बीते एकाएक घर से लापता हो गई है। बताया गया है कि महक का बीते 20 नवंबर 2023 से कोई पता नहीं चल रहा है। जिससे उसके परिजन परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे हैं। काफी खोजबीन के बाद भी जब लापता महक का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने विवाहिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें- टिहरी गढ़वाल का अरूण रावत अचानक से हुआ लापता कहीं दिखे तो जरूर सूचित करें…..
Mahak Sharma Pithoragarh missing girl बता दें कि अब पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर आम जनता से गुमशुदा महक की खबर मिलने पर तुरंत सूचित करने की अपील की गई है। पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी में लापता महक की पहचान कुछ इस प्रकार बताई गई है। नाम- महक शर्मा उम्र 17 वर्ष, हुलिया- रंग-गेहुआ, कद 5 फीट, पहनावा- लाल कलर का सूट पैरों में सैंडल। पिथौरागढ़ पुलिस के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आप से अपील करता है कि जिस किसी को भी लापता महक के बारे में कोई जानकारी प्राप्त होती है या वह कहीं भी नजर आती है तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचित करें।
Add.SI अमित कुमार- 9758084819,
पुलिस कन्ट्रोल रूम 9411112982 ।