UTTARAKASHI
Dharali cloudburst missing: धराली में पुणे के 19 छात्र लापता 500 तीर्थयात्रियों से भी कटा संपर्क
Dharali cloudburst missing list: धराली मे लापता पुणे के 19 छात्र, 10 वीं के 90 स्टूडेंट आए थे घूमने, गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए 500 तीर्थ यात्रियों से कटा संपर्क, सर्च अभियान तेज...
19 student pune 500 Pilgrim gangotri missing list dharali cloudburst harshil uttarkashi : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से सब कुछ तबाह हो गया वहां पर अब कुछ देखने को बचा है तो वह है सिर्फ विनाश के निशान। बाढ़ के पानी ने ऐसी तबाही मचाई की पल भर में घर, होम स्टे सब मलबे मे तब्दील हो गया। इस तबाही में चार लोगों की जिंदगी चली गई जबकि दो लोगों के शव बीते बुधवार को मलबे से बरामद हुए वही अभी भी कई लोगों के कीचड़ मलबे में दबे होने की आशंका है जिसके चलते बचाव राहत कार्य तेजी से चल रहा है। प्रशासन की माने तो अभी तक 190 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। जबकि महाराष्ट्र के कई पर्यटक और श्रद्धालु उत्तराखंड में है व बादल फटने से हादसे के कारण वहीं पर फंसे हुए हैं जिनमे पुणे सोलापुर नांदेड जैसे कई इलाकों के लोग शामिल है जिनका कुछ पता नही ।
यह भी पढ़े :Uttarkashi dharali harsil cloudburst: उत्तरकाशी धराली के बाद हर्षिल में फटा बादल
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते एक अगस्त को अंबेगांव तालुका के अवसारी खुर्द से 1990 के दसवें बैच के आठ पुरुषों और 11 महिलाओं का दल पर्यटन के लिए उत्तराखंड रवाना हुआ था जहां पर उन सभी का आखिरी संपर्क उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री क्षेत्र से हुआ लेकिन कल सुबह से इस समूह के कुछ लोगों ने गंगोत्री से तस्वीर और स्टेटस शेयर किए थे हालांकि दोपहर में जब जानकारी सामने आई की उस क्षेत्र में कोई दुर्घटना घटित हुई है जिससे उनके परिवार और रिश्तेदार बेहद चिंतित है महाराष्ट्र से आए सभी समूह उसी इलाके मे बताए जा रहे हैं। बीते बुधवार की सुबह एक महिला ने अपने बेटे को फोन करके बताया था कि हम सुरक्षित हैं लेकिन उसके बाद से किसी भी सदस्य से संपर्क नहीं हो पाया है स्थानीय प्रशासन और उत्तरकाशी पुलिस आपातकालीन सेवाओं के मामले में जांच कर रही है और आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
कुछ बिछड़े पर्यटक पहुंचे वापस
बताते चले सोलापुर के चार युवक भी वहां फंसे हुए हैं जिन्होंने कल सुबह 11:00 अपने परिजनों से संपर्क कर बताया था कि वह गंगोत्री में है और सुरक्षित हैं हालांकि कल से चारों का फोन नहीं लग रहा है जिससे परिजन परेशान है फंसे हुए चार युवकों की पहचान विट्ठल पुजारी ,समर्थ दुसेरे, धनराज बागले ,मल्हारी धोटे के रूप में हुई है। सोलापुर जिला प्रशासन चारों के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहा है।वहीं नांदेड़ से आए 11 पर्यटक उत्तरकाशी के खराड़ी गांव में सुरक्षित बताए जा रहे हैं इसके साथ ही नांदेड जिला प्रशासन भी 11 यात्रियों के संपर्क में है और बिछड़े पर्यटक वापिस आ गए हैं।
तीर्थ यात्रियों से नहीं हो पा रहा संपर्क
आपदा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी से बीते मंगलवार की देर रात जानकारी मिली कि गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए विभिन्न राज्यों के करीब 500 लोग लापता है जिनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है इनमें से कुछ लोग मुंबई से तो कुछ कर्नाटक के 64 तीर्थ यात्री शामिल है। उत्तरकाशी और गंगोत्री के बीच फंसे महाराष्ट्र के 24 लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है जिसकी जानकारी उनके महाराष्ट्र निवासी मित्र शेखर चौधरी ने दी है। आज तीसरे दिन भी उत्तरकाशी में रेस्क्यू अभियान जारी रहने वाला है।
हारदूधू मेले मे उमड़ी थी भीड़
धराली और मुखबा गांव में बीते सोमवार देर शाम को हर वर्ष मनाए जाने वाले समेश्वर देवता के दो दिवसीय हारदूधू मेले का शुभारंभ किया गया था जहाँ पर मंगलवार के दिन में भी मेले का भव्य आयोजन किया जाना था लेकिन किसे मालूम था कि मेले के दोपहर में आयोजन से पहले ही बाढ़ धराली को तबाह कर देगी । बताते चलें धराली और मुखबा गांव में सावन माह में हर वर्ष दो दिवसीय हारदूधू मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे रात्री में ग्रामीण बुग्यालों से लाए ब्रहमकमल और अन्य पवित्र फूलों को देवता के मंदिर के आंगन में बिछाते हैं ,वहीं उनके चारों ओर सावन में होने वाले अपने घरों से दूध-दही आदि का देवता को भेंट करते हैं।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।
