Gangotri Highway landslide news: गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास दर्दनाक हादसा, मलबे की चपेट मे आने से दो युवकों की गई जिंदगी.…
Arun & manish died dabrani gangotri highway landslide BRO Uttarkashi news today: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर डबरानी के पास सड़क निर्माण कार्य के दौरान पैदल जा रहे दो युवकों के ऊपर मलबा गिरने से उनकी जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है । बताते चले बीते 5 अगस्त को उत्तरकाशी जिले में आई आपदा के कारण गंगोत्री हाईवे का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था वहीं डबरानी के पास गंगोत्री हाईवे का 250 मीटर हिस्सा बह गया था जिसे खोलने के लिए BRO की मशीन काम पर लगी हुई है।
यह भी पढ़े :Bageshwar News: बागेश्वर के गरुड़ सैलानी गांव में मकान ध्वस्त होने के कारण सात लोग दबे मलबे में…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के जिले मे बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की ओर से बीते मंगलवार को डबरानी के पास सड़क की मरम्मत करने के लिए पहाड़ के कटान का कार्य किया जा रहा था। तभी इस दौरान वहां से सुक्की जाने के लिए चार पांच युवा सड़क कटिंग वाले मार्ग से जाने का प्रयास कर रहे थे जिसमें कुछ लोग तो कटिंग वाले क्षेत्र को पार कर चुके थे लेकिन सुक्की गांव के निवासी 29 वर्षीय अरुण कुमार और 24 वर्षीय मनीष राणा जैसे ही वहां से गुजरने लगे तो तभी पहाड़ी से आकर अचानक मलबा उनके ऊपर गिर गया जिसमें मौके पर ही मनीष की मौत हो गई जबकि अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए ।
अरुण ने एंबुलेंस मे तोड़ा दम
अरुण की सांस चला देख प्रशासन द्वारा तुरंत एंबुलेंस को बुलाया गया लेकिन गंगनानी के पास पहुंचते ही अरुण ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही हर्षिल घाटी के लोगों ने बीआरओ की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े किए हैं उनका कहना है कि यह हादसा प्रशासन और BRO की लापरवाही के चलते हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।