Uttarakhand train cancel today: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रूड़की रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग वर्क शुरू होने के कारण आज 27 जून से 3 जुलाई तक वंदे भारत सहित 22 ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द, 18 गाड़ियों का बदला रूट……..
Uttarakhand train cancel today: भारतीय रेलवे ने उत्तराखंड से संचालित होने वाली वंदे भारत ट्रेन सहित 22 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है इसके साथ ही 18 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। दरअसल हरिद्वार जिले के रुड़की रेलवे स्टेशन पर आज गुरुवार से नॉन इंटरलाकिंग वर्क शुरू होने जा रहा है जिसके चलते 27 जून से 3 जुलाई तक हरिद्वार, योग नगरी से संचालित ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली है यह स्थिति पूरे हफ्ते तक बनी रह सकती है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें- Good News: टनकपुर से मथुरा के लिए अब 31 दिसंबर तक दौड़ेगी ट्रेन जाने रूट व टाइम टेबल
Uttarakhand vande bharat Train cancel
बता दें हरिद्वार सहारनपुर रूट के यात्रियों के लिए यह सप्ताह आफत भरा रहने वाला है क्योंकि रुड़की रेलवे स्टेशन पर आज गुरुवार 27 जून से नॉन इंटरलॉकिंग वर्क शुरू होने वाला है जो आगामी 3 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान हरिद्वार योगनगरी से संचालित होने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित होगी। दरअसल रेलवे ने देहरादून- लखनऊ वंदे भारत समेत 22 ट्रेनों को रद्द किया है तथा वंदे भारत समेत 8 ट्रेन 3 दिन हरिद्वार अमृतसर शताब्दी 6 दिन रद्द रहने वाली है जबकि मुरादाबाद, सहारनपुर मेमू, सहारनपुर दिल्ली पैसेंजर समेत ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 7 दिन रद्द रहेगा। वहीं रुड़की एनआई से 64 ट्रेनें प्रभावित होगी। कुछ ट्रेन 7 दिन तथा कुछ ट्रेन तीन समेत 6 दिन के लिए रद्द हुई है। जबकि 18 ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा जिसके चलते यात्री और ट्रेनों के संचालन को रफ्तार मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Lalkuan to Gujarat Train: लालकुआं से गुजरात के लिए 7 जुलाई से दौड़ेगी ट्रेन, जानें रूट व टाइम टेबल
जानें कब तक रहेंगी ट्रेन रद्द:-
- ० वंदे भारत ट्रेन – 22457- 58 एक जुलाई से 3 जुलाई तक रहेगी रद्द
- ० योगा एक्सप्रेस-19031-32 30 जून से 3 जुलाई तक रहेगी रद्द
- ० हरिद्वार-दिल्ली-(14303-04) , (14305-06) 1 जुलाई से 3 जुलाई तक रहेगी रद्द
- ० उज्ज्यिनी एक्सप्रेस-14309-10 2- 3 व 3- 4 जुलाई तक रहेगी रद्द
- ० हरिद्वार-अमृतसर-12053-54 28 जून से 30 जुलाई तक रहेगी रद्द
- ० मुरादाबाद-सहारनपुर मेमू 04301-02 27 जून से 3 जुलाई तक रहेगी रद्द
- ० सहारनपुर से देहरादून 04373-74 27 जून से 3 जुलाई तक रहेगी रद्द
- ० श्रीगंगानगर-ऋषिकेश 14815-16 27 जून से 30 जुलाई तक रहेगी रद्द
यह भी पढ़ें- टनकपुर से राजस्थान के लिए भी दौड़ेगी ट्रेन 2 जुलाई से होगा संचालन जानिए रूट टाइम टेबल
रूट बदलकर चलेंगी ट्रेनें:-
मुरादाबाद, मेरठ सिटी से सहारनपुर-लखनऊ-चंडीगढ़ इंटरसिटी, गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल, बनमंखी-अमृतसर, शहीद, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, अमृतसर-लालकुंआ, अकाल तख्त, रामनगर-चंडीगढ़, कोलकत्ता-नांगलडैम, दुर्गियाना, श्रीमाता वैष्णोदेवी-वाराणसी स्पेशल, वाराणसी से भटिंडा स्पेशल, गोहाटी से श्रीमाता वैष्णोदेवी स्पेशल, गोहाटी से जम्मूतवी स्पेशल ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अब नहीं चलेगी टनकपुर बरेली स्पेशल ट्रेन जान लीजिए बड़ी वजह…..
शार्ट टर्मिनेट:-
० देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी – सहारनपुर तक
० ऊना हिमाचल-हरिद्वार मेमू – अंबाला
० हरिद्वार-लोकमान्य तिलक – मेरठ सिटी
० हरिद्वार-मुंबई बांद्रा – मेरठ सिटी
रास्ते में रुककर चलेंगी ये ट्रेनें:-
बीकानेर-हरिद्वार,अमृतसर-लालकुंआ, योगनगरी-लक्ष्मीबाई नगर, ओखा-देहरादून, अमृतसर-बनमंखी, पाटिलपुत्र-चंडीगढ़,न्यूतिनसुकिया- अमृतसर, हरिद्वार-वलसाड, दुर्गियाना (अमृतसर- कोलकत्ता) और दरभंगा-जालंधर सिटी।