उत्तराखंड: हेमंत ने आर्मी अस्पताल में तोड़ा दम,सैन्य सम्मान के साथ पहाड़ में हुआ अंतिम संस्कार
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट विकासखंड के राईकोट कुंवर निवासी हेमंत सिंह कुंवर पुत्र इन सिंह भारतीय सेना की 17 एमटीएन डिओयू में नायक के पद पर तैनात थे। बताया गया है कि वे पिछले दो माह से बीमार चल रहे थे। जिसके कारण उन्हें सेना के अधिकारियों द्वारा चंडीगढ़ स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परंतु चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बाद भी उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की परवाह न करने वाले वीर जवान हेमंत ने आखिरकार शनिवार को मौत से हार मान ली और अस्पताल में ही दम तोड दिया। सेना के अधिकारियों द्वारा जैसे ही यह समाचार उनके परिजनों को मिला तो घर में कोहराम मच गया। आज सुबह जैसे ही हेमंत का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से उनके गांव पहुंचा तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जवान के माता-पिता तो अपने लाडले को इस हालत में देखकर बेसुध ही हो गए और उनकी आंखों से अश्रुओं की धारा बहने लगी। दोपहर बाद राज्य के इस वीर सपूत का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट पर किया गया। जहां उनके भाई पवन ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।