UKPSC exam Pantnagar University: एक साथ 28 छात्र छात्राओं ने उत्तीर्ण की यूकेपीएससी द्वारा आयोजित मत्स्य निरीक्षकों की भर्ती परीक्षा, मेरिट सूची में टाप 3 में भी शामिल….
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के छात्र छात्राएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने न केवल कई निजी कम्पनियों में अच्छा पैकेज हासिल किया है बल्कि यहां के होनहार युवा कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी में भी पीएचडी के लिए चयनित हुए हैं। इसी कड़ी में आज विश्वविद्यालय के 28 छात्र छात्राओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित की है। जी हां… पंतनगर विश्वविद्यालय के 28 छात्र छात्राओं का चयन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित मत्स्य निरीक्षकों की भर्ती में हो गया है। बता दें कि इसमें से तीन छात्र छात्राओं ने समूचे प्रदेश में टाप 3 रैंक हासिल की है। जिनमें भानु चन्द्रा प्रथम, प्रियंका आर्या दूसरे जबकि सुमित जोशी तीसरे स्थान पर रहे हैं।
(UKPSC exam Pantnagar University)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रानीखेत के विवेक जोशी का NDA में चयन, देश में हासिल की दसवीं रैंक
आपको बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बीते दिनों मत्स्य निरीक्षकों के पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के 28 छात्र छात्राओं ने भी सफलता अर्जित की है। टाप 3 छात्र छात्राओं के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के आलोक पंवार, सौरभ जोशी, पूजा मेहता, फैजल, अनुराग सेमवाल, शिवांगी भट्ट, कुसुमलता गोस्वामी, रीता जोशी, सोनल पाठक, प्रगति, दिव्या मेहता, राधिका अग्रवाल, विजयदीप धपोला, निशा चुफाल, प्रियंका आर्या, करूणकान्त यादव, अरमान, सायमा तब्बसुम, शालिनी रस्तोगी, रेनू बेरिया, अरविन्द कुमार, दीपक कुमार, दिनेश मोहन, बिपिन कुमार तथा अर्चना नग्नयाल ने भी मत्स्य निरीक्षक के परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित की है। विश्वविद्यालय से इतने अधिक छात्र छात्राओं के एक साथ चयनित होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनमोहन सिंह चौहान, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. मालविका दास, पूर्व अधिष्ठाता डा. आर.एस. चौहान तथा सभी संकाय सदस्यों ने खुशी जताते हुए चयनित छात्र छात्राओं को बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
(UKPSC exam Pantnagar University)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कुशाग्र दुर्गापाल का एनडीए में चयन, आल इंडिया लेवल पर हासिल की दूसरी रैंक