Kainchi Dham Tunnel project: सुरंग के साथ ही बनेगा दो किमी लंबा बाईपास, श्रृद्धालुओं को मिलेगी जाम की समस्या से निजात….
Kainchi Dham Tunnel project
बाबा नीम करौली के प्रसिद्ध कैंची धाम आने जाने वाले श्रद्धालुओं को अब जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। जी हां… मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद अब कैंचीधाम बाईपास निर्माण की कवायद भी शुरू हो गई है। बताया गया है कि यहां न केवल करीब दो किमी लंबे बाईपास का निर्माण किया जाएगा बल्कि इसके साथ ही 325 मीटर लंबी सुरंग भी बनाई जाएगी, जो आम जनमानस के साथ ही देश विदेश के श्रृद्धालुओं को यातायात की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सबसे खास बात तो यह है कि इस संबंध में बाईपास मार्ग और सुरंग की सैद्धांतिक मंजूरी भी प्राप्त हो चुकी है।
(Kainchi Dham Tunnel project)
यह भी पढ़ें- kainchi dham museum: कैंची धाम में बनेगा म्यूजियम, शासन को भी भेज दिया प्रस्ताव
जिसके बाद अब लोक निर्माण विभाग के एनएच खंड ने एलाइनमेंट रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है। बताया गया है कि केंद्र के अनुमोदन के साथ ही परियोजना की डीपीआर बनाने का काम किया जाएगा। आपको बता दें कि यह बाईपास, जहां भवाली सेनेटोरियम एचपी बैंड से शुरू होकर दो किमी बाद फिर रातीघाट में पेट्रोल पंप के पास पुरानी सड़क पर मिल जाएगा वहीं इसके साथ ही कैंची धाम मंदिर के पास 500 वाहनों की क्षमता की पार्किंग का भी निर्माण प्रस्तावित है। पार्किंग एवं बाईपास बनने से निश्चित तौर पर स्थानीय लोगों के साथ ही देश विदेश के श्रृद्धालुओं जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
(Kainchi Dham Tunnel project)
यह भी पढ़ें- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के मास्टर प्लान से बनेगा पहाड़ में भारी पुल बाईपास की है बड़ी योजना