Roorkee Agniveer army bharti : रुड़की में 11 से 21 दिसंबर तक होगी अग्निवीर भर्ती परीक्षा, युवाओं के लिए लगाई जाएंगी 35 रोडवेज बसें….
Roorkee Agniveer army bharti: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में 11 दिसंबर से 21 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस दौरान युवाओं को सुविधाजनक परिवहन सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 35 रोडवेज बसों की व्यवस्था की जा रही है ताकि युवाओं को यात्रा करने में भारी परेशानियों का सामना न करना पड़े। दरअसल भर्ती प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में युवा अपने भविष्य को संवारने के लिए हिस्सा लेंगे प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि परीक्षा स्थान तक युवाओं की पहुंच आसान और समय पर हो।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand board exam 2025: इस तारीख से होगी उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा तिथियां घोषित
Roorkee army bharti news बता दें आगामी 11 दिसंबर से 21 दिसंबर तक हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसको देखते हुए पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है । अग्निवीर भर्ती को लेकर प्रशासन तमाम तरह की तैयारियों में जुटा हुआ है ऐसे में भर्ती के दौरान राज्यों से आने-जाने में युवाओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जिले से 35 रोडवेज बसों को लगाया जाएगा जिसके लिए परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल पिछले दिनों पिथौरागढ़ में अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा था। इस दौरान युवाओं को रहने और खाने पीने समेत आने जाने के संसाधनों की कमी से भारी परेशानियां झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Agniveer army bharti 2024: उत्तराखंड रुड़की में 11 से होगी अग्निवीर भर्ती
Roorkee Agniveer army bharti rally इस बार ऐसी खामियां रुड़की में ना देखने को मिले ऐसे में हरिद्वार के अधिकारी रुड़की में होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर सतर्क हैं तथा इस संबंध में हरिद्वार के जिलाधिकारी और रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सभी विभागों की बैठक कर चुके हैं। बताते चले अग्नि वीर भर्ती परीक्षा के दौरान युवाओं की भारी भीड़ आने की आशंका है ऐसे में बसों में भीड़ देखने को मिलेगी भीड़ के दौरान परिचालक टिकट बनाने में कोई गड़बड़ी न करें इसको लेकर अलग-अलग टीमे कई रूटों पर बसो की निरंतर 10 दिन चेकिंग करेगी। इसके अलावा पुलिस की ओर से भर्ती के दौरान भर्ती स्थल के आसपास भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। साथ ही भारी वाहनों के शहर के अंदर प्रवेश पर रोक रहने समेत टेंपो और ई-रिक्शा की एंट्री पर भी पाबंदी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: घुडदौडी इंजीनियरिंग कॉलेज के 52 छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में चयन