Rishikesh Karnaprayag Railway tunnel update: ऋषिकेश- कर्णप्रयाग परियोजना में एक और उपलब्धि हुई हासिल, मलेथा से रानीहाट के बीच 4 km लम्बी सुरंग हुई आर पार, अधिकारियों समेत कर्मचारियों ने मनाया जश्न……
Rishikesh Karnaprayag Railway tunnel update : उत्तराखंड के ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेलवे परियोजना के अंतर्गत टिहरी जिले के मलेथा से रानीहाट के बीच 4 किलोमीटर लंबी सुरंग का कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है जिसके चलते सभी कर्मचारियों मे जश्न का माहौल देखने को मिला। दरअसल यह सुरंग परियोजना का एक अहम हिस्सा है जिसका उद्देश्य प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में रेल संपर्क को सुदृढ़ और सुविधाजनक बनाना है जिसकी लंबाई 125 km है जो हिमालय क्षेत्र में रेलवे का विस्तार करेगी । ये उपलब्धि परियोजना के सफल क्रियान्वयन की दिशा में एक और बड़ा कदम है जिससे यात्रा का समय घटेगा इसके साथ ही पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना 86 फीसदी काम पूरा 2026 के अंत तक दौड़ने लगेगी ट्रेन
Rishikesh Karnaprayag Railway Project tunnel बता दें उत्तराखंड मे ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के कार्य ने बीते कुछ सालों मे तीव्र गति पकड़ ली है जिसके चलते आए दिन इस परियोजना में विशेष उपलब्धियां हासिल हो रही है। इसी बीच बीते शनिवार की देर रात टिहरी जिले के मलेथा से रानीहाट के बीच मुख्य टनल आर पार हो गई है। जिसके तहत 4.06 किलोमीटर लंबी मुख्य सुरंग बनकर तैयार हो गई है जिसका ब्रेक थ्रू होने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों समेत कर्मचारियों ने इस उपलब्धि का खूब जश्न मनाया। दरअसल परियोजना प्रबंधक राजेश अरोड़ा ने बताया कि इस सुरंग के निर्माण में 800 से अधिक कर्मचारी लगे हुए थे तथा रेल मंत्रालय आरवीएनएल और विशेषज्ञों के दिशा निर्देश पर परियोजना के तहत सुरंग का निर्माण किया जा रहा है इससे पहले जुलाई में एस्केप टनल आर पार हुई थी और अब मुख्य सुरंग भी आर पार हो चुकी है जो इस परियोजना के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। बताया जा रहा है कि मुख्य सुरंग में लाइनिंग का कार्य पूरा होने में 6 माह तक का समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में बड़ी सफलता नरकोटा सुमेरपुर सुरंग हुई आर-पार