Uttarakhand Sanik School list: उत्तराखण्ड सरकार ने भेजा केंद्र सरकार को प्रस्ताव, दूसरे चरण में मिल सकती है मंजूरी…
समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां.. उत्तराखण्ड में जल्द ही चार नए सैनिक स्कूल और पांच केंद्रीय विद्यालय खुलने जा रहे हैं। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के पश्चात राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को इसका प्रस्ताव भेज दिया है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद प्रसिद्ध पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के जन्म स्थान पीठसैंण पौड़ी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और चंपावत में नए सैनिक स्कूल खुलेंगे तो पाण्डुवाखाल तहसील चौखुटिया जिला अल्मोड़ा, द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा, कोटद्वारा जिला पौड़ी गढ़वाल, नरेंद्रनगर जिला टिहरी गढ़वाल एवं विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के मदननेगी जिला टिहरी गढ़वाल में पांच नए केंद्रीय विद्यालय भी खोले जाएंगे।
(Uttarakhand Sanik School list)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ अंतिम तिथि से पूर्व जल्द करें आवेदन
आपको बता दें कि उत्तराखंड में अभी मात्र एक सैनिक स्कूल नैनीताल जिले के घोड़ाखाल में स्थित है। जिसका संचालन रक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाता है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने देशभर में 100 सैनिक स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत केंद्र सरकार ने पहले चरण में देश में 23 नए सैनिक स्कूल को मंजूरी दे दी है। अब केंद्र सरकार द्वारा दूसरे चरण में सैनिक स्कूल को मंजूरी दी जानी है। उम्मीद है कि दूसरे चरण में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित उत्तराखण्ड में इन चारों स्थानों पर सैनिक स्कूल खोलने की मंजूरी मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि ये नए सैनिक स्कूल, सैनिक स्कूल सोसायटी के तहत साझेदारी मोड में चलेंगे।
(Uttarakhand Sanik School list)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड के दो जिलों में लगने जा रहा Job Fair इन दस्तावेजों के साथ रहे उपस्थित
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए नए सैनिक स्कूल खोलने के प्रस्ताव में चम्पावत जिले के ग्राम डुंगरासेठी में 10 एकड़, एएन झा इंटर काॅलेज रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में 250 एकड़ एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा देहरादून में 9.5 एकड़ भूमि उपलब्ध होने की बात कही गई है। जबकि शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत के मुताबिक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के जन्म स्थान पीठसैंण पौड़ी गढ़वाल में स्थानीय लोग सैनिक स्कूल के लिए जमीन दान में देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि यहां सैनिक स्कूल के साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास का भी निर्माण किया जाएगा।(Uttarakhand Sanik School list)