4-year-old child died in Doiwala, found dead in his home, stepmother used to beat him dehradun uttrakhand latest news today: देहरादून में चार साल के मासूम की संदिग्ध मौत, सौतेली मां पर मारपीट के आरोप
4-year-old child died in Doiwala, found dead in his home, stepmother used to beat him dehradun uttrakhand latest news today: उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से एक बेहद हृदयविदारक एवं ममता को शर्मशार करने वाली दुखद घटना सामने आ रही है जहां मारखम ग्रांट स्थित बुल्ला वाला गांव में एक चार वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान विवान (4 वर्ष) पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि बच्चे को परिजन हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Dehradun car accident: देहरादून तेज रफ्तार कार ने छात्रा को मारी टक्कर पहुंची कोमा में
स्थानीय लोगों ने लगाए सौतेली मां पर गंभीर आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि बच्चे की सौतेली मां उस पर अक्सर हाथ उठाया करती थी। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक बच्चा कई बार चोटिल अवस्था में देखा गया था। ऐसे में बच्चे की मौत के बाद सौतेली मां पर शक की सुई टिक गई है। वहीं, पूछताछ में महिला ने इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि विवान बाथरूम में गिर गया था, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, घटनास्थल से मिले हालात और ग्रामीणों के बयान ने पूरे मामले को संदिग्ध बना दिया है।
यह भी पढ़ें- Rudrapur teacher news: अल्मोड़ा की शिक्षिका रूद्रपुर में आग में जली गई जिंदगी हत्या का शक
पुलिस ने संभाला मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर निगाहें
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चे की मौत कैसे हुई। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। मासूम विवान की मौत से पूरा गांव गमगीन है। पड़ोसी और रिश्तेदार इस घटना को सुनकर स्तब्ध हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Roorkee news: चरम पर अपराध हरिद्वार पुलिस को चकमा देकर आरोपी हथकड़ी समेत फरार
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।