Connect with us
alt="uttarakhand 2 martyr in Kashmir"

उत्तराखण्ड

दुखद खबर: कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए 5 जवान शहीद दो उत्तराखण्ड से भी शामिल

indian army image: सीमा पर मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद, सेना ने 24 घंटे में मार गिराए नौ आतंकी..

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से देश के पांच वीर सपूतों की शहादत की दुखद खबर आ रही है। इनमें देवभूमि उत्तराखंड के भी दो वीर जवान शामिल हैं। जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर न सिर्फ आतंकियों की देश में घुसपैठ को नाकाम किया अपितु देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर अपना नाम भी स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करा दिया। बता दें कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में पिछले पांच दिनों से चल रहे ऑपरेशन में रविवार को पांच आतंकियों को मार गिराने में सेना को सफलता मिली। लेकिन इस दौरान उसे पांच बहादुर जांबाजों की शहादत देनी पड़ी। इनमें राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के रहने वाले हवलदार देवेन्द्र सिंह एवं पौड़ी गढ़वाल जिले के रहने वाले अमित कुमार भी शामिल हैं। शहादत की खबर मिलते ही पहाड़ में मातम छा गया। दोनों ही परिवरों में जवानों की शहादत की खबर से कोहराम मचा हुआ है। इनके अलावा शहीद हुए दो जवान हिमाचल प्रदेश के और एक राजस्थान का रहने वाला है। बताते चलें कि इस आपरेशन में सेना ने अभी तक पिछले 24 घंटे में नौ आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा है कि राज्य के वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर पल खड़ी हैं।


यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड महिला सब इंस्पेक्टर ने लॉक डाउन में अपनी शादी की स्थगित, निभाया अपनी ड्यूटी का फर्ज

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!