उत्तराखण्ड :साईकिल से कोचिंग जा रहे पाँचवी कक्षा के छात्र को बस ने मारी टक्कर मौके पर ही मौत
राज्य में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क हादसे ने राज्य के उधम सिंह नगर में एक और मासूम बालक को काल का ग्रास बना दिया। इस मासूम बालक को नेपाल से आ रही एक बस ने इतनी भयंकर टक्कर मारी कि वह एक बार सड़क पर गिरा तो फिर उठ नहीं पाया और उसने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। नन्हे बालक की अकस्मात मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उसके माता-पिता सहित इकलौती बहन की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिसके बाद बालक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बस के साथ ही आरोपी चालक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। बताया गया है कि हादसे के वक्त बालक अपनी साइकिल में सवार था और उसने कानों में हेडफोन लगाया हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर जिले के चकरपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला सबिन राणा पुत्र छोटे लाल भुड़ाई गांव का रहने वाला था। वह शाम को अपनी साइकिल से कोचिंग के लिए शहर जा रहा था। जैसे ही वह टिगरी चौराहे के पास पहुंचा तो तभी अचानक बनबसा की ओर से आ रही नेेपाल के तीर्थ यात्रियों से भरी बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी साइकिल छिटककर दूर जा गिरी और वह भी सड़क पर गिरने के बाद उठ नहीं पाया एवं उसने वही अपना दम तोड दिया। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव के साथ ही बस को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। नन्हे बालक के अचानक मौत की खबर से परिजनो सदमे में हैं। बालक के माता-पिता तो बेसुध पड़े हैं और बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं वहीं उसकी इकलौती बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि मृतक की आयु 11 वर्ष थी।
