uttarakhand: होली से ठीक पहले हुए हादसे से क्षेत्र में पसरा मातम..
आज राज्य (uttarakhand) के टिहरी गढ़वाल जिले से एक बहुत ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना की दुःख खबर आ रही है जहां एक मैक्स के खाई में गिर जाने से छः लोगों की मौत हो गई जबकि वाहन में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। होली से ठीक दो दिन पहले हुए इस हादसे से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में भी मातम पसर गया। बताया गया है कि मृतकों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि खड़ी ढलान होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अभी तक दुर्घटना का कोई भी कारण पता नहीं चल पाया है परन्तु दुर्घटनास्थल को देखते हुए प्रथमदृष्टया पुलिस का अनुमान है कि वाहन के अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटना हुई होगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग परीक्षा परिणाम घोषित, तनुजा बनी भूगोल की असिस्टेंट प्रोफेसर
चूड़ाकर्म संस्कार में शामिल होने के बाद अपने गांव को लौट रहे थे सभी:- प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य (uttarakhand) के टिहरी गढ़वाल जिले के थौलधार ब्लाक में ज्वारना-बंगियाल मोटर मार्ग पर देवीधार के पास एक मैक्स वाहन संख्या यूए-07-2256 के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार छः लोगों की मौत हो गई जबकि वाहन में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है हादसे के समय वाहन में 10 लोग सवार थे और सभी भमोरिखाल में आयोजित चूड़ाकर्म संस्कार में शामिल होने के बाद अपने गांव की तरफ जा रहा था तभी शाम चार बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। मृतकों की शिनाख्त नेरी गांव निवासी फूलचंद पुत्र सब्बल सिंह, बरनू गांव निवासी गुड्डी देवी पत्नी रेमश सिंह और पार्वती देवी पत्नी कंसर सिंह, तिखोन गांव निवासी नत्थे सिंह पुत्र दयालु एवं क्वांरा देवी पत्नी इंद्र सिंह तथा डांग गांव निवासी वीर सिंह पुत्र मंगल सिंह के रूप में हुई है जबकि घायलों में तिखोन गांव निवासी सूरज सिंह पुत्र धूम सिंह,राजेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह, लक्ष्मी देवी पत्नी नरेंद्र सिंह, दर्शनी देवी पत्नी गोविंद सिंह शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखण्ड: सेवानिवृत्त होकर लौटे पहाड़, बंजर खेतों को किया आबाद अब हो रही अच्छी खासी कमाई