उत्तराखण्ड: खाई में गिरी सीआईएसएफ इंस्पेक्टर नेगी के परिवार की कार, सभी लोगों की मौत
अभी अभी राज्य के देहरादून जिले से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से कार सवार सभी छः लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर व उनका परिवार सवार था। अभी तक दुर्घटना का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है फिर भी हादसे की सूचना पर अविलंब दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने प्रथमदृष्टया दुर्घटना का कारण कार का अनियंत्रित होना बताया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी मृतकों के शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम दुर्घटना के सभी कारणों की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक कार वाहन संख्या यूके07-5274 देहरादून के बानपुर से त्यूणी बाजार की ओर जा रही थी। बानपुर-त्यूनी मोटर मार्ग पर बानपुर के पास कार अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार सभी छः लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक पुरूष और तीन महिलाओं के साथ दो बच्चे भी शामिल है। हादसे की सूचना पर अविलंब दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी मृतकों के शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर पवन नेगी, उनकी पत्नी रश्मि, बेटी ईशीका और आरव, और उनकी दो रिश्तेदार मूर्ति देवी और सुमन देवी शामिल हैं। बताया गया है कि कार खुद सीआईएसएफ इंस्पेक्टर पवन नेगी चला रहे थे।