ITBP Result 2023: गणाई गंगोली क्षेत्र के 7 युवाओं ने एसएससी के परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित कर लहराया परचम….
उत्तराखण्ड के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात चाहे खेल के मैदान की हैं, सैन्य क्षेत्रों की हो या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की, राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं ने हर क्षेत्र में सफलता अर्जित कर अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। राज्य के युवाओं का यह जलवा बीते दिनों घोषित हुए एसएससी परीक्षा के परिणामों में भी देखने को मिला है। बात पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र की करें तो यहां के साथ युवाओं ने इन परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित की है।
(ITBP Result 2023)
यह भी पढ़ें- Neha Bdola Young scientist award: उत्तराखंड की शोध छात्रा नेहा को मिला यंग साइंटिस्ट पुरस्कार…
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में स्थानीय क्षेत्रवासी दीनदयाल उपाध्याय ने बताया कि उनके क्षेत्र के 7 युवाओं का चयन आईटीबीपी एवं बीएसएफ में हुआ है। उन्होंने बताया कि गोदीगाढ़ निवासी लोकेश पंत पुत्र हेम पंत का चयन BSF के लिए हुआ है जबकि ढिंगाल गाँव निवासी सपना बोरा पुत्री नंदन सिंह बोरा,चौकी निवासी भजन बोरा पुत्र जगदीश बोरा, सिमाली निवासी अमित रंजन पुत्र मोहन राम, ढिंगालगाँव निवासी साहिल बोरा पुत्र श्याम सिंह, ग्वाड़ी निवासी आयुष पथनी पुत्र मनोज पथनी ,व चौकी निवासी समीर बोरा पुत्र लाल सिंह जी का चयन ITBP के लिए हुआ है। उन्होंने सभी युवाओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।(ITBP Result 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: खटीमा के गौरव पोखरिया ने उत्तीर्ण की NEET परीक्षा मिला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज