Graphic Era university placement : अमेरिकन कंपनी वीजा ने ग्राफिक एरा के 7 छात्र-छात्राओं का 32.88 लाख रुपए के पैकेज के लिए किया चयन…
Graphic Era university placement: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के सात छात्र-छात्राओं को अमेरिकन कंपनी वीजा ने 32.88 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज के चयनित किया है जो संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। दरअसल ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान के रूप में अपनी पहचान बन चुका है जो छात्रों का इस तरह के उच्च पैकेज पर चयन उनकी कौशल और कड़ी मेहनत को दर्शाता है इसके साथ ही संस्थान के उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल और प्लेसमेंट प्रयासों की सफलता को भी प्रमाणित करता है। बताते चलें ग्राफिक के कई सारे छात्रों का विभिन्न कंपनियों में पहले भी प्लेसमेंट हो चुका है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के 6 छात्रों का BEL में 12 लाख पैकेज में प्लेसमेंट
Graphic Era university dehradun बता दें राजधानी देहरादून के ग्राफिक एरा के सात छात्र छात्राओं का अमेरिकन कंपनी वीजा ने 32 . 88 लाख रुपए के पैकेज के लिए चयन किया है। दरअसल ये सभी छात्र-छात्राएं ग्राफिक एरा से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। अमेरिकन कंपनी वीजा ने लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के कई दौर के बाद इन सभी छात्र-छात्राओं का चयन किया है जिसमें उन्हें सालाना 32.88 लाख रुपए के पैकेज पर प्लेसमेंट का ऑफर दिया गया।
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: घुडदौडी इंजीनियरिंग कॉलेज के 52 छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में चयन
Graphic Era university dehradun placement news बताते चलें प्लेसमेंट का ऑफर पाने वाले छात्र छात्राओं में राजधानी देहरादून के प्रियांशु द्विवेदी, पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल की साक्षी लिंगवाल, उत्तर प्रदेश की आकांक्षा मौर्य, प्रयागराज की आस्था दुबे व देहरादून के इक्शित ध्यानी, हल्द्वानी के करण मटियाली समेत भीमताल के मयंक जोशी शामिल हैं। ऑफर देने वाली कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट , अमेजॉन, पेपाल, अट्लासियन, सेमसंग, जेपी मोर्गन, बीएनवाय मेलन, गोल्डमैन सैश, इंफोसिस, एचएसबीसी, जसपे, नेशनल आस्ट्रेलिया बैंक, नैस्डैक व वोल्टास जैसी विश्व प्रख्यात कंपनियां शामिल है। प्लेसमेंट पाने वाले छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों समेत ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के चेयरमैन डॉक्टर कमल घनशाला के साथ ही समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया है। आपको जानकारी देते चले ग्राफिक एरा में इस वर्ष 2024 में 2200 से अधिक छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट का ऑफर मिल चुका है।