Rishikesh Karnaprayag rail line: 2025 तक पूरा हो जाएगा सुरंगों की खुदाई का काम, 2026 के अंत तक कर्णप्रयाग तक जाने लगेगी ट्रेन….
गढ़वाल मंडल के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जी हां अब जल्द ही यहां के लोग ट्रेन का सफर तय करेंगे। क्योंकि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत सुरंगों की खोदाई का कार्य लगभग 70 फीसदी तक पूर्ण हो गया है। रेलवे विकास निगम के अनुसार वर्ष 2025 तक सुरंगों की खोदाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही उनका दावा है कि 2026 के अंत तक लोग ट्रेन से सफर तय करेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना को मिली बड़ी सफलता आर-पार हुई तीन किमी लंबी सुरंग…
बता दें कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत मुख्य एवं सहायक सुरंगों की कुल 213 किमी में से 153 किमी तक की खुदाई पूर्ण हो चुकी है। मुख्य सुरंगों की कुल लंबाई लगभग 104 किमी तक है जिसमें से 75 किमी तक की खुदाई की जा चुकी है। वहीं इसके साथ ही सभी सहायक सुरंगों को हाईवे से जोड़ा जाएगा। आगामी जून माह तक पटरी बिछाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।इस रेल परियोजना में कुल 16 रेलवे पुल भी शामिल हैं। जिनमें से 4 चंद्रभागा, गूलर, लक्ष्मोली व श्रीनगर के रेलवे पुल बन कर तैयार हो गए हैं। बाकी 12 पुलों का निर्माण कार्य भी लगभग 50 फीसदी तक पूर्ण हो चुका है। बताते चलें कि इस रेल परियोजना के तहत कुल 12 स्टेशन हैं। जिनमें से वीरभद्र एवं योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन बन कर तैयार हो चुका हैं।बड़े रेलवे स्टेशनों में श्रीनगर व कर्णप्रयाग शामिल हैं। जनासू तथा देवप्रयाग के स्टेशनों का कुछ हिस्सा टनल के भीतर है तथा बाकी सभी स्टेशन टनल के बाहर स्थित हैं।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, पांच महीने में बन गई 25 किमी सुरंग