Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Shri dev Suman film

उत्तराखण्ड

देवभूमि दर्शन

27 अक्टूबर को रिलीज होगी श्रीदेव सुमन की जीवनी पर बनी फीचर फिल्म- पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन

Shri dev Suman film: 27 अक्टूबर को रिलीज होगी टिहरी रियासत के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाने वाले उत्तराखंड के महानायक श्रीदेव सुमन के जीवनी पर बनी पहाड़ी फीचर फ़िल्म “पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन”…

Shri dev Suman film
जल्द ही उत्तराखंडी सिनेमा हॉल में उत्तराखंड टिहरी के सच्चे महान और अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले क्रांतिकारी और जन आंदोलनकारी श्री देव सुमन की जीवन पर बनी फिल्म रिलीज होने वाली है। उनकी फिल्म रिलीज की तारीख और फिल्म अभिलेखों से आपको रूबरू कराए, चलिए जान लेते हैं उससे पहले कौन थे श्री देव सुमन?
(Shri dev Suman film)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: धारी देवी मंदिर में शुरू हुई गढ़वाली फिल्म की शूटिंग दमदार है फिल्म की पृष्ठभूमि

श्रीदेव सुमन जीवनी (shri dev suman biography):-

25 मई 1916 को टिहरी के जौल गांव में जन्में उत्तराखंड के महान क्रांतिकारी आंदोलनकारी और महानायक श्रीदेव सुमन भले ही आज हमारे बीच नही हैं। मगर महज 28 साल के अल्प आयु की उम्र में अंग्रेजो के खिलाफ आमरण अनशन कर अपने जीवन को समाप्त करने वाले श्रीदेव सुमन उत्तराखंड के इतिहास में आज एक जाना माना नाम है।
इनके द्वारा छोटी सी ही उम्र में किए गए अनेक कार्य से हर कोई वाकिफ है और उनके द्ववारा दिए गए बलिदान को आज तक शायद ही कोई भूल पाया हो। मात्र 28 साल के अल्प जीवनकाल में उत्तराखंड के इस लाल ने राजशाही के विरुद्ध आवाज उठाकर न सिर्फ उत्तराखंड , टिहरी बल्कि पूरे राजशाही के तख्तों ताज हिला कर रख दिया था।
(Shri dev Suman film)
यह भी पढ़ें- Tehri Dam History: टिहरी डैम का इतिहास और कुछ रोचक तथ्य

योगदान और मृत्यू
(Contribution and death):

श्रीदेवी सुमन केवल एक नाम नही है बल्कि वह एक महान क्रांतिकारी, महान देशभक्त और सबसे बड़े आंदोलनकारी रहे हैं। उन्होंने हमेशा से ही टिहरी की अलोकतांत्रिक राजशाही और अंग्रेजों के खिलाफ लगातार आवाज उठाई है जिसके लिए उन्हें कई बार जेल भी डाला गया और तरह तरह के पीड़ा और यातनाये भी दी गयी। राजशाही और अंग्रेजों के लगातार हो रहे अत्याचारों से परेशान सुमन ने 1943 में 209 दिनों तक जेल मे रहकर लगातार बिना कुछ खाये पिये 84 दिनों का भूख हड़ताल किया। जिसके बाद 25 जुलाई 1944 को उनका देहांत हो गया और उत्तराखंड का यह महान क्रांतिकारी जिसने अपनी जान की प्रवाह किये बिना हमेशा क्रूरता अत्याचारों और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई हमेशा के लिए पंच तत्वों में विलीन हो गया। श्री देव सुमन ने न केवल अंग्रेजों और राजशाही के खिलाफ आवाज उठाई बल्कि उन्होंने टिहरी रियासत को कभी भी उनके गुलाम नहीं होने दिया उन्होंने जीवन में कई बार अत्याचार रहे और तरह-तरह के यातनाएं भी उनको दी गई लेकिन फिर भी उन्होंने हमेशा ही अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई और तानाशाही के खिलाफ जन आंदोलन चलाए। मगर वह सच्चाई के मार्ग से कभी भी विचलित नहीं हुए। वह न सिर्फ एक जननायक थे बल्कि एक सच्चे देशभक्त भी थे।
(Shri dev Suman film)
यह भी पढ़ें- Old tehri History: टिहरी डैम में जलमग्न हैं पुरानी टिहरी की भूली बिसरी यादें कभी रहा राजशाही का केंद्र

श्री देव सुमन की जीवनी पर बनी है फीचर फिल्म “पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन”
(The feature film “Pahari Ratna Sridev Suman” based on the biography of Shri Dev Suman)

आज हर कोई उनके जीवन से रूबरू हो सके, उनके द्वारा किए गए कार्यों से उनका अनुभव कर सके और वे हमारे दिलों में युगों युगों तक अमर रहे। उसके लिए उत्तराखंड के फ़िल्म निर्माता उनके जीवनी पर एक फ़िल्म लाये हैं जिसका नाम है “पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन”। फिल्म निर्देशक ब्रिज रावत के निर्देशन में बनी यह फिल्म श्रीदेवी सुमन के जीवन पर आधारित है। इस फ़िल्म में महान क्रांतिकारी एवं आंदोलनकारी श्री देव सुमन के जीवन परिचय से लेकर उनके संघर्षों, बलिदानों त्याग, और जीवन गाथाओं का संपूर्ण सार है। इस फिल्म के माध्यम से लोग जान सकेंगे कि वास्तव में श्री देव सुमन कितने बड़े महान क्रांतिकारी थे और वह न सिर्फ टिहरी, उत्तराखंड बल्कि देश के लिए समर्पित एक सच्चे देशभक्त थे। इस फ़िल्म के निर्माता पहाड़ी विक्रम नेगी हैं तथा फिल्म निर्देशक ( Director) ब्रिज रावत हैं। फिल्म में संगीत श्रवण भारद्वाज व सुमित गुसाईं ने दिया है वही गीत देने वाले पद्म भूषण एवं बृजमोहन शर्मा वेदवाल हैं। करीब 1 करोड़ की बजट से बनने वाली फिल्म की शूटिंग श्री देव सुमन के पैतृक गांव से लेकर टिहरी, चम्बा ,नई टिहरी के कई इलाकों में हुई है। इसमें राजशाही स्वाधीनता आंदोलन और प्रजामंडल के तत्कालीन समय के सभी क्रियाकलापों को दिखाया गया है। यह फिल्म जल्द ही 27 अक्टूबर को दिल्ली के Vegas Mall Dwarka और लक्ष्मी नगर में रिलीज होगी।
(Shri dev Suman film)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का ये गांव बन गया भूतिया गांव भय के साये के सिवा अब कुछ नहीं बचा

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top