Tunnel project kumaon Region: केंद्रीय बजट पेश होने के साथ ही कुमाऊं मंडल की सड़कों की आवाजाही सुलभ होने की जगी उम्मीद, बाईपास बनाने का बन रहा प्लान….
Tunnel project kumaon Region : गौरतलब हो कि उत्तराखंड का कुमाऊँ मंडल पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से देश भर मे अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान रखता है। जिसके चलते हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक व श्रद्धालु नैनीताल जिले से लेकर अल्मोड़ा ,बागेश्वर और चंपावत जिलों की ओर रुख करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता और वातावरण का भी लुफ्त उठाते हैं लेकिन यहां की बदहाल सड़कों के चलते लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण अल्मोड़ा संसदीय सीट से सांसद अजय टम्टा ने केंद्र में राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री बनने के बाद कुमाऊं में सड़कों की हालत को सुधारने का वादा किया था और अब केंद्र सरकार को पहला आम बजट पेश हो गया है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखंड के गोपेश्वर और कोटद्वार में खुलेंगे पासपोर्ट कार्यालय
Uttarakhand New Tunnel Project बता दें 23 जुलाई को नरेंद्र मोदी सरकार का इस वर्ष का पहला आम बजट पेश हो गया है जिसमें कुमाऊं की सड़कों पर आवाजाही सुलभ होने की उम्मीद जगी है। दरअसल अल्मोड़ा संसदीय सीट से सांसद अजय टम्टा ने कुमाऊं के लोगों को भरोसा दिलाया था कि यहां की बदहाल सड़कों की स्थिति को सुधारा जाएगा जिसके चलते उन्होंने केंद्र में राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री बनने के बाद इस वादे को पूरा किया है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से पहला आम बजट पेश हो गया है। इसमें अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में पर्यटकों को जाम से निजात दिलाने के लिए 260 मीटर लंबा टनल बनाने का कवायद शुरू हो गई है जिसकी सर्वे रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। वहीं हली हरतफ़ा रोड होते हुए 2 किलोमीटर लंबे बाईपास का भी सर्वे हो चुका है इससे पहाड़ की ओर जाने वाले वाहन कैंची धाम के मुख्य बाजार के बजाय बाईपास से निकल सकेंगे। इसके अलावा खैरना अल्मोड़ा , अल्मोड़ा रानीखेत रानीखेत द्वाराहाट, चौखुटिया होते हुए पांडुखाल कई मार्गों पर बाईपास बनाया जाना है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: देहरादून से विदेशों के लिए भी उड़ान भरेंगे विमान, 5 देशों के लिए शुरू होगी फ्लाइट