Surkanda Devi Temple Uttarakhand: यात्रियों से भरा वाहन जा रहा था सुरकंडा देवी मंदिर अचानक 100 मी खाई में जा समाया वाहन
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है । राज्य के किसी ना किसी कोने से सड़क दुर्घटनाओं की खबर सुनने को मिलती है। ऐसी ही सड़क दुर्घटना की खबर राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है। जहां रायपुर के सिमयारी गांव से सुरकंडा देवी मंदिर जा रहे यात्रियों की गाडी फुलैत गांव के समीप 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 12 लोग घायल हो गए। गनीमत रही की किसी को जान की हानि नहीं हुई। घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।(Surkanda Devi Temple Uttarakhand)
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर के सिमयारी गांव से सुरकंडा देवी जा रहे हैं यात्रियों के गाड़ी रास्ते में 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई । जिसमें 12 लोग घायल हो गए।रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी के अनुसार उन्हें रायपुर-कद्दूखाल मार्ग पर फुलैत गांव के पास गाड़ी के खाई में गिरने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खाई में गाड़ी गिरी हुई थी। पुलिस ने सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला तथा एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। सभी घायल यात्री सिमयारी गांव के हैं। बता दें कि सभी लोग सुबह सुरकंडा देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी गाड़ी खाई में गिर गई। घायलों में चालक गंभीर पुत्र इंदर सिंह, आनंदी देवी पत्नी आनंद, रजनी देवी पत्नी सुरेंद्र, केशव रावत, कीडी देवी, कविता भट्ट पत्नी दिनेश भट्ट, मंजू पत्नी राजेंद्र, हिमांशु पुत्र गणेश, प्रियांशु पुत्र दिनेश, महादेव पुत्र खिलाना, राजेंद्र भट्ट पुत्र आनंद, सहदेव पुत्र खिलाना शामिल है। बताते चलें कि घायलों का दून और कोरोनेशन अस्पताल में इलाज चल रहा है।