Rishikesh badrinath Highway accident today: दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ 26 वर्षीय युवक, ट्रक की चपेट में आने से चली गई जिंदगी, छीन गया परिवार का इकलौता सहारा…
Rishikesh badrinath Highway accident today : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति साबित हो रही है जिसके कारण वाहन चालक सामने से आ रहे अन्य वाहनों को टक्कर मारकर दर्दनाक हादसों को न्योता देते हैं। ऐसी ही कुछ पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल के ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे से सामने आ रही है जहां पर रुद्रप्रयाग की ओर जा रहे स्कूटी सवार युवक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी है जिसके चलते युवक की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
यह भी पढ़ें- Haridwar chinese manja news: हरिद्वार चाइनीज मांझे से खतरे में पड़ी युवक की जिंदगी
Rishikesh badrinath Highway scooty accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के फलासी के जाखड़ी के निवासी 26 वर्षीय पवन पुत्र आलम सिंह बीते मंगलवार की दोपहर करीब 3:00 बजे स्कूटी पर सवार होकर श्रीनगर गढ़वाल से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी स्कूटी ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कलियासौड से आगे मिनी गोवा के बीच पहुँची तो सामने से आ रहे लिक्विड सीमेंट से भरे ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तभी इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने युवक को बेस अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हादसे की घटना को अंजाम देने वाला ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया था। बरहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है वहीं चालक की तलाश लगातार जारी है। परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है वही आज शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। मृतक युवक अपने परिवार का इकलौता सहारा था जिसकी मौत के बाद से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal news live: टिहरी गढ़वाल बंदर से बचाव में गहरी खाई में गिरा युवक चली गई जिंदगी