Aarti national judo competition: अखिल भारतीय जूडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी आरती, वर्तमान में हैं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटाबाग की छात्रा…
Aarti national judo competition
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी अभूतपूर्व उपलब्धियों से समूचे उत्तराखण्ड का मान बढ़ाने वाली राज्य की इन प्रतिभावान बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर की जूडो प्रतियोगिता में हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र की रहने वाली आरती की, जो अखिल भारतीय जूडो चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई है। उनकी इस सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा की दो बेटियां गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित……
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरती वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटाबाग की छात्रा है। इस संबंध में कुमाऊं विश्वविद्यालय की जूडो टीम के मैनेजर योगेश कुमार पाण्डेय का कहना है कि आरती ने अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम में अपना स्थान पक्का किया है। अब वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगी। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य नवीन भगत एवं क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर हरीश चंद्र जोशी सहित तमाम प्राध्यापकों ने आरती को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बागेश्वर की लता और डॉली ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक