Connect with us
Uttarakhand news: About 5500 trees will be cut for Delhi Dehradun Expressway project news approval from Forest Department

उत्तराखण्ड

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस -वे के लिए कटेंगे लगभग 5500 पेड़ वन विभाग से मिली मंजूरी

Delhi Dehradun Expressway project news: दिल्ली देहरादून हाईवे के लिए कटेंगे लगभग 5500 पेड़ वन विभाग से मिली मंजूरी हाई कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून हाईवे की कवायद केंद्र सरकार द्वारा काफी लंबे समय से की जा रही है। बता दें कि इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई थी। जहां हाईवे के अंतर्गत आने वाले गांवों को सरकार द्वारा मुआवजा दे दिया गया था वही अन्य कई प्रकार की बाधाएं हाईवे के रास्ते आ रही थी लेकिन आप सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो चुकी है जी हां हाईवे को बनाने के लिए वन विभाग से जुड़ी उच्च स्तरीय समिति ने दिल्ली की सीमा के साढे 5 हजार पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी गई है। दिल्ली देहरादून हाईवे का निर्माण कार्य अब जल्द शुरू कर दिया जाएगा। लगभग 2 वर्ष का समय बीत जाने के बाद आप एनएचएआई के पास 2024 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का समय है। बताते चलें कि पहले इस प्रोजेक्ट को पढ़ने के लिए वर्ष 2023 तक का समय था लेकिन पेड़ काटने को लेकर मंजूरी न मिलने के कारण हाईवे का कार्य नहीं हो पाया।(Delhi Dehradun Expressway project news)

यह भी पढ़िए:अब उत्तराखंड से होंगे अंतरिक्ष के दर्शन नैनीताल में लगी एशिया की सबसे बड़ी लिक्विड मिरर दूरबीन
डीडीए द्वारा हाईवे निर्माण के चलते काटे जाने वाले पेड़ों के बदले नए पेड़ लगाने के लिए दो बार जमीन आवंटित की लेकिन जब एनएचएआई की टीम पेड़ लगाने के लिए पहुंची तो वह जमीन पहले से ही किसी दूसरे प्रोजेक्ट को आवंटित की गई थी। जहां पर पहले ही पेड़ लगाए जा चुके थे। बता दें कि केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा बदरपुर बॉर्डर के पास बनाई जाने वाली सफारी की जमीन के कुछ हिस्से को पेड़ लगाने के लिए आवंटित किया गया जिसकी जांच करने के पश्चात वन विभाग द्वारा नए पेड़ लगाने के लिए आवंटित किया गया। बताते चलें कि एनएचएआई को वन विभाग द्वारा तो पेड़ काटने की अनुमति मिल गई है लेकिन हाईकोर्ट की तरफ से अग्रिम आदेश तक किसी भी तरह के पेड़ काटने की मंजूरी नहीं दी गई है। जब हाईकोर्ट द्वारा आदेश जारी नहीं किया जाएगा तब तक पेड़ नहीं काटे जा सकेंगे। जुलाई के पहले हफ्ते तक हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के आसार हैं।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!