Uttarakhand news: दिल्ली से होली मनाने सतपुली आ रहा था परिवार, रास्ते में ही हो गया यह दर्दनाक सड़क हादसा..
राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है जहां दिल्ली से होली मनाने सतपुली आ रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिवार के अन्य चार सदस्य गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों की हालत नाज़ुक बताई गई है। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की खबर से जहां परिवार के सगे-संबंधियों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में होली का माहौल भी गमहीन हो गया है। (Uttarakhand news)
यह भी पढ़ें- पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा ,उत्तराखण्ड महिला पुलिस सिपाही की सड़क हादसे में मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से दिल्ली के मालवीय नगर निवासी मनीष तिवारी कार से बीती शाम को परिवार के साथ सतपुली जा रहे थे। बताया गया है कि मनीष का प्लान उनका सतपुली स्थित एक रिसोर्ट में होली मनाने का था लेकिन जैसे ही उनकी कार सतपुली मल्ली के समीप पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे मनीष की पत्नी श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मनीष के साथ ही उनका बेटा जयदित्य एवं दोनों बेटियां तेजस्वी और जयश्वी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर सतपुली थाना प्रभारी संतोष कुमार पैथवाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को हंस चिकित्सालय पहुंचाया जहां सभी की हालत नाज़ुक बताई गई है। पुलिस विभाग की टीम हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सेना भर्ती परीक्षा देने जा रहे युवकों की मैक्स गिरी खाई में, एक की मौत, अन्य गंभीर