Adhikta Rautela cricketer Ramnagar t20: रामनगर की अधिकता रौतेला ने पिता को खोया मगर नहीं खोया कभी अपना हौसला, मेहनत और संघर्ष के जरिए आज अरुणाचल प्रदेश की T20 क्रिकेट टीम में हुई चयनित….
Adhikta Rautela cricketer Ramnagar t20: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बेटों की तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , स्प्रिंट चैंपियनशिप जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको नैनीताल जिले के रामनगर की अधिकता रौतेला से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन अरुणाचल प्रदेश की T20 क्रिकेट टीम में हुआ है।
बागेश्वर जिले की मूल है अधिकता रौतेला : Adhikta Rautela Native place)
बता दें मूल रूप से बागेश्वर जिले के कांडा मैठरा गांव की निवासी अधिकता रौतेला का अरुणाचल प्रदेश की T20 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है जिसके चलते अब वह कोलकाता में आयोजित होने वाले 17 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक बीसीसीआई सीनियर वूमन T20 ट्रॉफी का हिस्सा बनती हुई नजर आने वाली है। दरअसल अधिकता रौतेला वर्तमान में नैनीताल जिले के रामनगर की पीरुमदारा क्षेत्र की रहने वाली है जिन्होंने अल्मोड़ा जिले से शिक्षा ग्रहण की है। अधिकता अपने पिता सूबेदार मेजर प्रताप सिंह रौतेला के निधन के बाद अपने परिवार के साथ पीरुमदारा में बस गई थी। इतना ही नहीं बल्कि अधिकता ने सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाई इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी मां पार्वती देवी के प्रोत्साहन और सेना में कार्यरत जीजा विक्रम नेगी के मार्गदर्शन में उन्होंने व्यवसायिक तौर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था तथा अभी तक वो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिभाग कर चुकी हैं। अधिकता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।